Sunday, November 9, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketNZ vs WI T20: रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 9...

NZ vs WI T20: रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 रन से रौंदा, आखिरी ओवर में ऐसे हुआ मैच का फैसला, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

NZ vs WI T20: न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 मैच में 9 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। मैच का फैसला आखिरी ओवर में हुआ।

NZ vs WI T20: न्यूजीलैंड ने काइल जैमीसन की अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी से रविवार को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 9 रन से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने इस तरह 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. जैमीसन ने गुरुवार को दूसरे मैच में भी आखिरी ओवर फेंका था जिसे न्यूजीलैंड ने 3 रन से जीत लिया था. वेस्टइंडीज ने पहला मैच 7 रन से जीता था. तीनों मैचों का फैसला अंतिम ओवर में हुआ है.

अंतिम ओवर में हुआ मैच का फैसला

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 13वें ओवर में 88 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे जिससे लग रहा था कि न्यूजीलैंड आसानी से जीत जाएगा. लेकिन रोमारियो शेफर्ड ने 34 गेंद में 49 और शमर स्प्रिंगर ने 20 गेंद में 39 रन बना दिए. जिससे वेस्टइंडीज को अंतिम ओवर में जीत के लिए 14 रन की दरकार थी. शेफर्ड और अकील होसेन क्रीज पर थे. आखिरी ओवर फेंकने की जिम्मेदारी फिर से लंबे कद के तेज गेंदबाज जैमीसन को दी गई. उन्होंने संयम से गेंदबाजी करते हुए पहली 4 गेंद में सिर्फ 2 रन दिए और पांचवीं गेंद पर शेफर्ड को आउट कर मैच खत्म कर दिया.

पुछल्ले बल्लेबाजों ने संभाली वेस्टइंडीज की पारी

रविवार को एक बार फिर शीर्ष क्रम के चरमराने के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज की पारी को संभाला. मेहमान टीम ने पारी के दूसरे ओवर में जैकब डफी की गेंदों पर 2 विकेट गंवा दिए. इससे पावरप्ले की में टीम का स्कोर दो विकेट पर 47 रन था. और फिर बीच के ओवरों में टीम ने 35 रन पर 6 विकेट गंवा दिए. स्पिनर ईश सोढ़ी ने 34 रन देकर 3 विकेट लिए और ‘प्लयर ऑफ द मैच’ रहे.

वेस्टइंडीज ने की शानदार फील्डिंग और बॉलिंग

इससे पहले डेवोन कॉनवे ने 34 गेंद में 56 रन बनाकर न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत की. हालांकि टीम ने 5 ओवरों में 31 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. वेस्टइंडीज के शानदार क्षेत्ररक्षण से 3 खिलाड़ी रन आउट हुए. जेसन होल्डर और मैट फोर्ड ने बेहतरीन गेंदबाजी की. फोर्ड ने 20 रन देकर 2 और होल्डर ने 31 रन देकर 2 विकेट झटकर न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. टिम रॉबिन्सन (23) और रचिन रविंद्र (26) दोनों अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल सके.

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: दूसरे चरण के लिए आज शाम 5 बजे थम जाएगा प्रचार, कहां और कितनी सीटों पर होगा मतदान, पढ़ें चुनावी मैदान में कौन-कौन से दिग्गज?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular