Tuesday, December 16, 2025
HomePush Notification'व्यापार की दुनिया में नंबर्स का बहुत ज़्यादा महत्व होता है, भारत-जॉर्डन...

‘व्यापार की दुनिया में नंबर्स का बहुत ज़्यादा महत्व होता है, भारत-जॉर्डन बिजनेस मीट में पीएम मोदी बोले-‘हम यहां सिर्फ़ नंबर्स गिनने नहीं, बल्कि एक लंबा रिश्ता बनाने आए हैं

PM Modi In Jordan: पीएम मोदी ने इंडिया-जॉर्डन बिजनेस फोरम में जॉर्डन की कंपनियों को भारत में निवेश का आमंत्रण देते हुए कहा कि भारत 8% से अधिक की दर से बढ़ रहा है और जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होंने कहा कि व्यापार में आंकड़े अहम हैं, लेकिन भारत-जॉर्डन संबंध सिर्फ नंबर्स नहीं, बल्कि दीर्घकालिक साझेदारी पर आधारित हैं।

PM Modi In Jordan: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जॉर्डन की कंपनियों को भारत में निवेश करने के लिए मंगलवार को आमंत्रित करते हुए कहा कि वे अपने निवेश पर अच्छे प्रतिफल की उम्मीद कर सकती हैं क्योंकि देश 8 प्रतिशत से अधिक की दर से वृद्धि कर रहा है. मोदी ने यहां आयोजित ‘इंडिया-जॉर्डन बिजनेस फोरम’ की बैठक में कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है और यह जॉर्डन की कंपनियों के लिए वृद्धि गाथा का हिस्सा बनने का अवसर है. उन्होंने कहा कि भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि आंकड़ा उत्पादकता-आधारित राजकाज और नवाचार-प्रेरित विकास नीतियों के कारण उच्च बना है.

‘जॉर्डन भारत की उच्च वृद्धि दर में भागीदार बन सकता है’

मोदी ने कहा कि उद्योग जगत में आंकड़े महत्वपूर्ण हैं लेकिन वे दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक संबंध स्थापित करने के लिए जॉर्डन आए हैं. उन्होंने कहा,’भारत और जॉर्डन के बीच संबंध ऐतिहासिक विश्वास और भविष्य के आर्थिक अवसरों का संगम है.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत तेजी से वृद्धि कर रहा है और जॉर्डन की कंपनियों के लिए भी अवसरों के नए द्वार खुल रहे हैं. आप (जॉर्डन) भारत की उच्च वृद्धि दर में भागीदार बन सकते हैं और अपने निवेश पर अच्छा प्रतिफल प्राप्त कर सकते हैं.’

मोदी ने कहा कि जॉर्डन में भारतीय कंपनियां दवाइयों और चिकित्सकीय उपकरणों का विनिर्माण कर सकती हैं. इससे जॉर्डन के लोगों को लाभ होगा और देश पश्चिम एशिया और अफ्रीका के लिए एक विश्वसनीय केंद्र भी बन सकता है.

शुष्क जलवायु में खेती करने का भारत के पास व्यापक अनुभव: मोदी

द्विपक्षीय सहयोग के संभावित क्षेत्रों का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि शुष्क जलवायु में खेती करने का भारत के पास व्यापक अनुभव है. उन्होंने कहा,’ हमारा यह अनुभव जॉर्डन में बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है. हम प्रौद्योगिकी का उपयोग कर उपयुक्त खेती और सूक्ष्म सिंचाई जैसे समाधानों पर काम कर सकते हैं. हम कोल्ड चेन, फूड पार्क और भंडारण सुविधाओं के निर्माण में भी सहयोग कर सकते हैं.’

‘भारत आज जॉर्डन का तीसरा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है’

भारत-जॉर्डन बिजनेस मीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-भारत आज जॉर्डन का तीसरा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है। व्यापार की दुनिया में नंबर्स का बहुत ज़्यादा महत्व होता है। हम यहां सिर्फ़ नंबर्स गिनने नहीं, बल्कि एक लंबा रिश्ता बनाने आए हैं। एक समय था जब गुजरात से यूरोप तक पेट्रा के रास्ते व्यापार होता था। हमें अपनी भविष्य की खुशहाली के लिए अपने पुराने रिश्तों को फिर से ज़िंदा करना होगा।”

बता दें कि मोदी सोमवार को जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचे. वह किंग अब्दुल्ला द्वितीय के निमंत्रण पर 2 दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं. जॉर्डन, प्रधानमंत्री के 4 दिवसीय 3 देशों की यात्रा का पहला पड़ाव है. इसके बाद वह इथियोपिया और ओमान भी जाएंगे.

ये भी पढ़ें: G Ram G Bill 2025: लोकसभा में तीखे विरोध के बीच पेश हुआ ‘विकसित भारत जी राम जी’ विधेयक, सरकार और विपक्ष की तरफ से क्या-क्या कहा गया ? यहां पढ़ें

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular