Saturday, July 5, 2025
HomePush NotificationAsiatic Lions in Gujarat: गुजरात में एशियाई शेरों की संख्या में इजाफा,...

Asiatic Lions in Gujarat: गुजरात में एशियाई शेरों की संख्या में इजाफा, 5 साल में बढ़कर हो गई इतनी

Gujarat में एशियाई शेरों की अनुमानित संख्या अब 891 हो गई है, जो कि 2020 में दर्ज 674 शेरों की तुलना में 25.7% की वृद्धि दर्शाती है। यह वृद्धि वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

Lion Census: मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने बुधवार को बताया कि गुजरात में एशियाई शेरों की अनुमानित संख्या बढ़कर 891 हो गई है, जो पांच वर्ष पहले 674 थी. इससे पहले जून 2020 में हुई पिछली गणना में शेरों की संख्या 674 दर्ज की गई थी.

‘एशियाई शेरों की संख्या बढ़कर 891 हुई’

पटेल ने पत्रकारों से कहा, ‘गुजरात में एशियाई शेरों की अनुमानित संख्या बढ़कर 891 हो गई है.’ अधिकारिक रिलीज के अनुसार, 10 से 13 मई तक दो चरणों में 4 दिवसीय 16वीं एशियाई शेर गणना कराई गई. यह गणना राज्य के 11 जिलों के 35,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में की गई. शुरूआती गणना 10 और 11 मई को की गई जबकि अंतिम गिनती 12 और 13 मई को 3,000 से अधिक स्वयंसेवकों की मदद से की गई. कुल 58 तालुकों में यह गणना करने में क्षेत्रीय, अंचल एवं उप-अंचल अधिकारियों, गणनाकारों, सहायक गणनाकारों और निरीक्षकों ने हिस्सा लिया.

एशियाई शेर केवल गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान और उससे लगे जिलों में पाए जाते हैं. जूनागढ़, गिर सोमनाथ, भावनगर, राजकोट, मोरबी, सुरेन्द्रनगर, देवभूमि द्वारका, जामनगर, अमरेली, पोरबंदर और बोटाद में एशियाई शेर पाए जाते है.

इसे भी पढ़ें: Karnataka Road Accident: कर्नाटक के विजयपुरा में भीषण सड़क हादसा, बस से टकराई SUV, 6 लोगों की मौत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular