Lion Census: मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने बुधवार को बताया कि गुजरात में एशियाई शेरों की अनुमानित संख्या बढ़कर 891 हो गई है, जो पांच वर्ष पहले 674 थी. इससे पहले जून 2020 में हुई पिछली गणना में शेरों की संख्या 674 दर्ज की गई थी.
‘एशियाई शेरों की संख्या बढ़कर 891 हुई’
पटेल ने पत्रकारों से कहा, ‘गुजरात में एशियाई शेरों की अनुमानित संख्या बढ़कर 891 हो गई है.’ अधिकारिक रिलीज के अनुसार, 10 से 13 मई तक दो चरणों में 4 दिवसीय 16वीं एशियाई शेर गणना कराई गई. यह गणना राज्य के 11 जिलों के 35,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में की गई. शुरूआती गणना 10 और 11 मई को की गई जबकि अंतिम गिनती 12 और 13 मई को 3,000 से अधिक स्वयंसेवकों की मदद से की गई. कुल 58 तालुकों में यह गणना करने में क्षेत्रीय, अंचल एवं उप-अंचल अधिकारियों, गणनाकारों, सहायक गणनाकारों और निरीक्षकों ने हिस्सा लिया.
एशियाई शेर केवल गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान और उससे लगे जिलों में पाए जाते हैं. जूनागढ़, गिर सोमनाथ, भावनगर, राजकोट, मोरबी, सुरेन्द्रनगर, देवभूमि द्वारका, जामनगर, अमरेली, पोरबंदर और बोटाद में एशियाई शेर पाए जाते है.
इसे भी पढ़ें: Karnataka Road Accident: कर्नाटक के विजयपुरा में भीषण सड़क हादसा, बस से टकराई SUV, 6 लोगों की मौत