Odisha Student Rape : कांग्रेस की छात्र शाखा ‘भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन’ (NSUI) की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष को एक होटल में 19 साल की इंजीनियरिंग की छात्रा दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह घटना 18 मार्च को हुई थी लेकिन छात्रा द्वारा रविवार को मंचेश्वर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद प्रकाश में आई.
शिकायत करने पर दी परिणाम भुगतने की धमकी
उन्होंने बताया, ‘छात्र द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मंचेश्वर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया.’
महिला ने NSUI की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष पर यह भी आरोप लगाया कि उसने उसे कथित घटना के बारे में किसी को भी बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.
प्राथमिकी में कही गई ये बात
प्राथमिकी के मुताबिक, यह घटना 18 मार्च को हुई. पीड़िता अपनी एक महिला मित्र और एक पुरुष सहपाठी के साथ कैंटीन में गई थी. वहां, उसकी सहेली ने उसका परिचय उदित प्रधान से कराया. बाद में, वे उदित की गाड़ी में बैठकर नयापल्ली इलाके के एक होटल में गए. जहां ग्रुप के लोगों शराब पी, हालांकि पीड़िता ने पीने से मना कर दिया. उदित ने उसे सॉफ्ट ड्रिंक दिया, जिसमें उसने नशीला पदार्थ मिला दिया था. ड्रिंग पीने के कुछ ही देर बाद उसे चक्कर आने लगा और उसने घर छोड़ने की बात कही. तब उदित और अन्य लोगों ने मना कर दिया। फिर पीड़िता बेहोश हो गई. पीड़िता को जब होश आया, तब उसने पाया कि उसका यौन उत्पीड़न किया गया था.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें दुष्कर्म और आपराधिक धमकी भी शामिल है. और मामले की जांच शुरू कर दी है.