न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी ऑपरेटर और स्टाइपेन्ड्री ट्रेनी मेंटेनर पदों पर भर्ती निकाली है.इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 22 अगस्त 2024 से ऑफिशियल वेबसाइट www.npcilcareers.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन भरने की आखिरी तारीख 11 सितंबर 2024 तय की गई है.
NPCIL Recruitment 2024 : पदों का विवरण
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 279 पदों पर भर्ती की जाएगी.इनमें से 153 पद स्टाइपेंड ट्रेनी ST/TN के हैं और 126 पद स्टाइपेंड ट्रेनी ST/TN मेंटेनर के हैं.
NPCIL Recruitment 2024 : आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए.आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयुसीमा में छूट दी गई है.
NPCIL Recruitment 2024 : आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. SC,ST,PH, एक्स-सर्विसमैन और न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में काम कर रहे कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है.
NPCIL Recruitment 2024 : शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं ,12वीं पास और ITI किया हुआ होना चाहिए.योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट या नोटिफिकेशन देख सकते हैं.