नई दिल्ली, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने तीसरे पक्ष के ऐप प्रदाता WhatsApp Pay को UPI उपयोगकर्ता जोड़ने पर लगाई गई सीमा तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. NPCI ने एक बयान में कहा कि इस सीमा को हटाए जाने के साथ ही WhatsApp Pay अब भारत में अपने सभी उपयोगकर्ताओं तक UPI सेवाओं का विस्तार कर सकता है.
इससे पहले, एनपीसीआई ने WhatsApp Pay को चरणबद्ध तरीके से अपने यूपीआई उपयोगकर्ता आधार का विस्तार करने की अनुमति दी थी. पहले यह सीमा 10 करोड़ उपयोगकर्ताओं तक थी जिसे NPCI ने अब हटा दिया है.
NPCI ने हटाई ये पाबंदी
इस अधिसूचना के साथ एनपीसीआई ने WhatsApp Pay पर उपयोगकर्ता को जोड़ने की सीमा पर लगी पाबंदी हटा दी है. हालांकि WhatsApp Pay इस समय तीसरे पक्ष के ऐप प्रदाताओं (TPAP) पर लागू सभी UPI दिशानिर्देशों और परिपत्रों का पालन करना जारी रखेगा.
एनपीसीआई भारत में एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) ढांचे को नियंत्रित करती है. यह देश में खुदरा भुगतान और निपटान प्रणाली (IBA) के संचालन की मूल इकाई है.
इस खबर को भी पढ़ें: Year Ender 2024: साल 2024 में इन मशहूर हस्तियों ने दुनिया को कह दिया अलविदा