Donald Trump: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि वो जल्द ही चीन की यात्रा कर सकते हैं. ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि चीन की यात्रा अब संभवत: बहुत दूर की बात नहीं है, जिससे लगता है कि विश्व की 2 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के नेता व्यापारिक तनाव ठंडा पड़ने के बाद संबंधों को फिर से बेहतर बनाने के लिए जल्द ही मुलाकात कर सकते हैं.
चीन से हमारे रिश्ते बेहद अच्छे: ट्रंप
ट्रंप ने यह बात ‘व्हाइट हाउस’में फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर से मुलाकात के दौरान की. इस मुलाकात के दौरान ट्रंप ने फिलीपीन के साथ बेहतरीन सैन्य संबंधों की प्रशंसा की. अमेरिका हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव को कम करना चाहता है. इसके बावजूद ट्रंप ने कहा कि अमेरिका चीन के साथ बहुत अच्छे से तालमेल बिठा रहा है. हमारे रिश्ते बेहद अच्छे हैं.’
चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं: ट्रंप
ट्रंप ने साथ ही कहा कि चीन की यात्रा अब संभवत: बहुत दूर की बात नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि चीन ने अमेरिका को दुर्लभ धातुओं से बने चुंबक बड़ी मात्रा में भेजना फिर से शुरू कर दिया है जिनका इस्तेमाल आईफोन और इलेक्ट्रिक गाड़ियों जैसे अन्य अत्याधुनिक उत्पादों में होता है.
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा सत्ता में लौटने के बाद से उनके और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.