Wednesday, July 23, 2025
HomePush NotificationDonald Trump: 'अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं', ट्रेड...

Donald Trump: ‘अब चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं’, ट्रेड वॉर के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले-‘हमारे रिश्ते बेहद अच्छे हैं’

Donald Trump On China: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि चीन की यात्रा अब दूर नहीं, जिससे यह संकेत मिला कि व्यापार युद्ध के बीच अमेरिका-चीन संबंधों में नरमी आ सकती है। व्हाइट हाउस में फिलीपींस के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कहा कि चीन से हमारे रिश्ते बेहद अच्छे हैं और हम तालमेल के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

Donald Trump: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि वो जल्द ही चीन की यात्रा कर सकते हैं. ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि चीन की यात्रा अब संभवत: बहुत दूर की बात नहीं है, जिससे लगता है कि विश्व की 2 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के नेता व्यापारिक तनाव ठंडा पड़ने के बाद संबंधों को फिर से बेहतर बनाने के लिए जल्द ही मुलाकात कर सकते हैं.

चीन से हमारे रिश्ते बेहद अच्छे: ट्रंप

ट्रंप ने यह बात ‘व्हाइट हाउस’में फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर से मुलाकात के दौरान की. इस मुलाकात के दौरान ट्रंप ने फिलीपीन के साथ बेहतरीन सैन्य संबंधों की प्रशंसा की. अमेरिका हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव को कम करना चाहता है. इसके बावजूद ट्रंप ने कहा कि अमेरिका चीन के साथ बहुत अच्छे से तालमेल बिठा रहा है. हमारे रिश्ते बेहद अच्छे हैं.’

चीन की यात्रा बहुत दूर की बात नहीं: ट्रंप

ट्रंप ने साथ ही कहा कि चीन की यात्रा अब संभवत: बहुत दूर की बात नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि चीन ने अमेरिका को दुर्लभ धातुओं से बने चुंबक बड़ी मात्रा में भेजना फिर से शुरू कर दिया है जिनका इस्तेमाल आईफोन और इलेक्ट्रिक गाड़ियों जैसे अन्य अत्याधुनिक उत्पादों में होता है.

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा सत्ता में लौटने के बाद से उनके और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर में इतिहास रचने के इरादे से उतरेगा भारत, बारिश बन सकती मैच में विलेन, जानें क्या कहता है हेड टू हेड रिकॉर्ड

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular