Monday, April 7, 2025
HomePush NotificationWaqf Bill: वक्फ विधेयक के खिलाफ काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करने वालों...

Waqf Bill: वक्फ विधेयक के खिलाफ काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई, 300 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी, इतने लाख का भरना होगा बॉन्ड

Waqf Bill Protest: वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मुजफ्फरनगर में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करने वाले 300 लोगों को पुलिस ने नोटिस जारी किया है। प्रदर्शनकारियों से 2-2 लाख रुपये के बांड भरने और 16 अप्रैल को अदालत में पेश होने को कहा गया है।

मुजफ्फरनगर (उप्र), मुजफ्फरनगर जिले में वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करने वाले 300 लोगों को नोटिस जारी करके उन्हें 2-2 लाख रुपये के बांड भरने के आदेश दिये हैं. शनिवार तक ऐसे लोगों की संख्या 24 थी. अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत ने रविवार को बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर पहचान करने के बाद पुलिस ने कुल 300 लोगों को नोटिस जारी किए हैं तथा और लोगों की पहचान के प्रयास जारी हैं.

पुलिस रिपोर्ट के आधार पर नोटिस जारी

पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने वे नोटिस जारी किये हैं. नोटिस में संबंधित लोगों से 16 अप्रैल को अदालत में पेश होने के बाद दो-दो लाख रुपये के बांड भरने को कहा गया. उन्होंने बताया कि जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया वे वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए और 28 मार्च को यहां विभिन्न मस्जिदों में रमजान के अलविदा जुमे की नमाज के दौरान अपनी बांहों पर काली पट्टी पहने हुए पाए गए थे.

वक्फ संशोधन विधेयक को राष्ट्रपति से भी मिल चुकी मंजूरी

वक्फ (संशोधन) विधेयक को संसद के दोनों सदनों में पारित किया जा चुका है. लोकसभा में पारित होने के बाद अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने गुरुवार को राज्यसभा में यह विधेयक पेश किया था, जिसे करीब 13 घंटे की चर्चा के बाद मंजूरी दे दी गई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को विधेयक को मंजूरी दे दी.

मुस्लिम संगठनों ने बताया असंवैधानिक

मुस्लिम संगठनों का कहना है कि यह विधेयक असंवैधानिक है. हालांकि सरकार का कहना है कि इस विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों से जुड़े कामकाज में सुधार करना, जटिलताओं को दूर करना, पारदर्शिता सुनिश्चित करना और प्रौद्योगिकी पर आधारित प्रबंधन शुरू करना है.

इस खबर को भी पढ़ें: SRH vs GT, IPL 2025: हार की हैट्रिक के बाद जीत की उम्मीद के साथ मैदान पर उतरेगी हैदराबाद

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments