Wednesday, November 5, 2025
HomeNational News'बिहार में कुछ बचा नहीं, ध्यान भटकाने के लिए उठाया हरियाणा का...

‘बिहार में कुछ बचा नहीं, ध्यान भटकाने के लिए उठाया हरियाणा का मुद्दा’, राहुल गांधी के आरोपों पर BJP का पलटवार

राहुल गांधी के वोट चोरी वाले आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए उन्हें झूठा और निराधार बताया। किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी बिहार चुनाव से ध्यान भटकाने के लिए हरियाणा का मुद्दा उठा रहे हैं।

Kiren Rijiju On Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और एक बार फिर वोट चोरी को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने आरोपों को झूठा और निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है और राहुल गांधी पर अपनी नाकामियों को छिपाने और देश के लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि ‘पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी मतों के जरिये चुनाव चोरी किया गया. मैं जो कह रहा हूं वह 100 फीसदी सच है. एक पूरे राज्य (के चुनाव) को चुरा लिया गया.’ गांधी के इस दावे के कुछ घंटे बाद भाजपा की यह प्रतिक्रिया सामने आई है.

‘राहुल गांधी ने बिहार से हटकर हरियाणा की कहानी सुनाई है’

किरेन रिजिजू ने कहा कि ऐसा नकली मुद्दा लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी समय-समय पर बोलते रहते हैं. आज उन्होंने बिहार से हटकर हरियाणा की कहानी सुनाई है. इससे साफ मालूम हो गया कि बिहार में कुछ बचा नहीं है इसलिए ध्यान को भटकाने के लिए हरियाणा का मुद्दा लेकर आ रहे हैं. फिजूल की बातों पर प्रस्तुतीकरण किया है. मैं उसपर नहीं जाना चाहता क्योंकि वो सब फर्जी था.

‘देश को बदनाम करने की साजिश’

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी पर देश को बदनाम करने के लिए भारत विरोधी ताकतों के साथ मिलकर खेल खेलने का आरोप लगाया. गांधी चुनाव के दौरान विदेश जाते हैं, जमीनी स्तर पर लोगों से नहीं मिलते और अपनी पार्टी की हार होने पर चुनावी धांधली की बात करते हैं.

‘मतदान में कोई अनियमितता हो तो चुनाव आयोग के पास जाना चाहिए’

रिजिजू ने कहा कि वह न तो कड़ी मेहनत कर सकते हैं और न ही लोगों के बीच रह सकते हैं. यदि मतदान में कोई अनियमितता हो, तो चुनाव आयोग को इसकी सूचना देनी चाहिए या अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए. लेकिन वह (राहुल गांधी) ऐसा कभी नहीं करते.’

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: ‘अपराध और भ्रष्टाचार नियंत्रण से ज्यादा पोस्टर पर ध्यान’, प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोलीं-‘इन्हें सत्ता से बाहर निकालो’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular