Kiren Rijiju On Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और एक बार फिर वोट चोरी को लेकर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने आरोपों को झूठा और निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है और राहुल गांधी पर अपनी नाकामियों को छिपाने और देश के लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि ‘पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी मतों के जरिये चुनाव चोरी किया गया. मैं जो कह रहा हूं वह 100 फीसदी सच है. एक पूरे राज्य (के चुनाव) को चुरा लिया गया.’ गांधी के इस दावे के कुछ घंटे बाद भाजपा की यह प्रतिक्रिया सामने आई है.

‘राहुल गांधी ने बिहार से हटकर हरियाणा की कहानी सुनाई है’
किरेन रिजिजू ने कहा कि ऐसा नकली मुद्दा लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी समय-समय पर बोलते रहते हैं. आज उन्होंने बिहार से हटकर हरियाणा की कहानी सुनाई है. इससे साफ मालूम हो गया कि बिहार में कुछ बचा नहीं है इसलिए ध्यान को भटकाने के लिए हरियाणा का मुद्दा लेकर आ रहे हैं. फिजूल की बातों पर प्रस्तुतीकरण किया है. मैं उसपर नहीं जाना चाहता क्योंकि वो सब फर्जी था.
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने फिर से अपनी विफलता छिपाने के लिए प्रेस वार्ता की है…पिछली बार एक महिला की तस्वीर टी-शर्ट पर छपवा कर उन्होंने इतना बोला था। उस महिला ने इसका विरोध किया। ऐसा नकली मुद्दा लेकर राहुल गांधी और… pic.twitter.com/R8bggh6ZBe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2025
‘देश को बदनाम करने की साजिश’
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी पर देश को बदनाम करने के लिए भारत विरोधी ताकतों के साथ मिलकर खेल खेलने का आरोप लगाया. गांधी चुनाव के दौरान विदेश जाते हैं, जमीनी स्तर पर लोगों से नहीं मिलते और अपनी पार्टी की हार होने पर चुनावी धांधली की बात करते हैं.
‘मतदान में कोई अनियमितता हो तो चुनाव आयोग के पास जाना चाहिए’
रिजिजू ने कहा कि वह न तो कड़ी मेहनत कर सकते हैं और न ही लोगों के बीच रह सकते हैं. यदि मतदान में कोई अनियमितता हो, तो चुनाव आयोग को इसकी सूचना देनी चाहिए या अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए. लेकिन वह (राहुल गांधी) ऐसा कभी नहीं करते.’




