नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (NWR) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं. RRC जयपुर की ऑफिशियल वेबसाइट rrc.jaipur.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 1700 से अधिक पदों को भरा जाएगा.
NWR Apprentice Recruitment 2024: आवेदन करने की लास्ट डेट
रेलवे की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024 तय की गई है. इस डेट के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इसीलिए लास्ट डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
NWR Apprentice Recruitment 2024: पदों का विवरण
इस Recruitment ड्राइव के माध्यम से कुल 1791 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें DRM कार्यालय, अजमेर में 440 पद ,DRM कार्यालय, बीकानेर में 482 पद, DRM कार्यालय, जयपुर में 532 पद, DRM कार्यालय,जोधपुर में 67 पद, BTC कैरिज, अजमेर में 99 पद, BTC लोको, अजमेर में 69 पद, कैरिज वर्कशॉप, बीकानेर में 32 पद, कैरिज वर्कशॉप,जोधपुर में 70 पद पर नियुक्ति की जाएगी.
NWR Apprentice Recruitment 2024: फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए का भुगतान करना होगा. SC/ST,दिव्यांग व्यक्ति, महिला कैटेगरी के कैंडिडेट को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
NWR Apprentice Recruitment 2024: आयु
रेलवे की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 10 दिसंबर 2024 तक 15 वर्ष पूरी होनी चाहिए. वहीं 24 साल से ज्यादा उम्र के कैंडिडेट इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.