Wednesday, July 23, 2025
HomePush NotificationNoida News: न्यूज एंकर शाजिया निसार और आदर्श झा गिरफ्तार, ब्लैकमेलिंग और...

Noida News: न्यूज एंकर शाजिया निसार और आदर्श झा गिरफ्तार, ब्लैकमेलिंग और अवैध उगाही सिंडिकेट चलाने का आरोप, घर से 34 लाख बरामद

Noida पुलिस ने सोमवार को एक चैनल की महिला एंकर और एक डिजिटल मीडिया के एंकर को ब्लैकमेलिंग और अवैध उगाही सिंडिकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Noida News: नोएडा पुलिस ने सोमवार को एक चैनल की महिला एंकर और एक डिजिटल मीडिया के एंकर को ब्लैकमेलिंग और अवैध उगाही सिंडिकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दोनों को पुलिस ने गौतम बुद्ध नगर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जगदीश चंद्रा ने थाना सेक्टर 58 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके ‘भारत 24’ चैनल में एंकर के रूप में कार्यरत शाजिया निसार उन्हें ब्लैकमेल कर रही है तथा अब तक करोड़ों रुपया वसूल चुकी है.

अवैध उगाही और ब्लैकमेलिंग सिंडिकेट चलाने का आरोप

थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच की और सोमवार को एंकर शाजिया निसार और एक राष्ट्रीय समाचार पत्र की डिजिटल शाखा में पदस्थ एंकर आदर्श झा को अवैध उगाही और ब्लैकमेलिंग सिंडिकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि दोनों को सोमवार को ही नोएडा की गौतम बुद्ध नगर अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

शाजिया निसार के घर से 34 लाख 50 रुपए कैश बरामद

उन्होंने बताया कि शाजिया निसार के घर से पुलिस ने 34 लाख 50 हजार रुपए की नकदी भी बरामद की है. अभियोजन पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक चौहान ने बताया कि इस मामले में ‘भारत 24’ चैनल की तरफ से 3 मुकदमे दर्ज करवाए गए हैं. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि क्या इस मामले में कुछ और पत्रकार और इनफ्लुएंसर शामिल हैं?

इसे भी पढ़ें: Nicholas Pooran Retires: 29 साल के निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, रिटायरमेंट के ऐलान से फैंस भी हैरान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular