Tuesday, January 6, 2026
HomePush Notification'कोई भी देश इंटरनेशनल जज नहीं', Nicolas Maduro की गिरफ्तारी पर आग...

‘कोई भी देश इंटरनेशनल जज नहीं’, Nicolas Maduro की गिरफ्तारी पर आग बबूला हुआ चीन

China On Nicolas Maduro Arrest: चीन ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी पर अमेरिका की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि कोई भी देश खुद को दुनिया का पुलिसकर्मी या अंतरराष्ट्रीय जज नहीं समझ सकता। चीन बल प्रयोग और किसी एक देश की इच्छा दूसरे पर थोपने का विरोध करता है।

China On Nicolas Maduro Arrest: चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार के साथ वार्ता के दौरान अमेरिकी हमले में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ लिए जाने की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि चीन किसी भी देश के खुद को दुनिया का पुलिसकर्मी और अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीश समझने का विरोध करता है.

अमेरिका द्वारा शनिवार को वेनेजुएला पर हवाई हमले किए जाने और मादुरो दंपति को हिरासत में लेकर न्यूयॉर्क ले जाने के बाद वांग यी की यह पहली प्रतिक्रिया थी. उन्होंने कहा कि चीन हमेशा बल प्रयोग या धमकी देने के साथ-साथ किसी एक देश की इच्छा दूसरे पर थोपने का विरोध करता है.

चीन ने की थी मादुरो की तुरंत रिहाई की मांग

इससे पहले, चीन के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका से मादुरो और उनकी पत्नी को तुरंत छोड़ने की मांग की थी और कहा था कि उन्हें पकड़कर रखना अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है. वांग यी ने वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई को लेकर यह टिप्पणी चीन-पाकिस्तान रणनीतिक संवाद के सातवें दौर के दौरान की.

पाकिस्तान ने चीन के साथ मजबूत संबंध बनाए रखते हुए वॉशिंगटन के साथ कूटनीतिक और सैन्य संपर्क बढ़ाए हैं. पाकिस्तान ने हाल के समय में अमेरिका के साथ अपने रिश्ते मजबूत किए है. इस्लामाबाद ने अब तक वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

‘कोई भी देश अंतर्राष्ट्रीय जज नहीं’

वांग ने कहा, ‘हम कभी यह नहीं मानते कि कोई भी देश विश्व के पुलिसकर्मी की भूमिका निभा सकता है, न ही हम इस बात से सहमत हैं कि कोई भी देश खुद के अंतरराष्ट्रीय न्यायाधीश होने का दावा कर सकता है.’ डार और वांग ने बीजिंग में पाकिस्तान-चीन विदेश मंत्रियों के रणनीतिक संवाद के सातवें दौर की सह-अध्यक्षता की, जिसके लिए डार शनिवार को चीन गए थे.

ये भी पढ़ें: Earthquake in Assam: असम में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई तीव्रता, कोई हताहत नहीं, जानें पूरा अपडेट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular