Thursday, August 28, 2025
HomeBiharNitish Kumar अब ऐसी स्थिति में नहीं हैं कि बिहार संभाल सकें',...

Nitish Kumar अब ऐसी स्थिति में नहीं हैं कि बिहार संभाल सकें’, वोटर अधिकार यात्रा में बोले तेजस्वी यादव

Tejashwi Yadav On Nitish Kumar: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को तय करना होगा कि उन्हें ‘डुप्लीकेट’ मुख्यमंत्री चाहिए या ‘ओरिजनल’।

Voter Adhikar Yatra: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को बीजेपी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब प्रदेश के लोगों को तय करना है कि उन्हें ‘डुप्लीकेट’ मुख्यमंत्री चाहिए या फिर ‘ओरिजनल’ (असली) मुख्यमंत्री चाहिए.

नीतीश कुमार अब ऐसी स्थिति में नहीं हैं कि बिहार संभाल सकें: तेजस्वी

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यहां ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि उन्होंने जो भी वादे जनता के समक्ष किए, उन्हें BJP-जनता दल (यू) की ‘नकलची सरकार’ ने लागू करने की घोषणा कर दी, लेकिन उसके पास सोच और नजरिया नहीं है. उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार अब ऐसी स्थिति में नहीं हैं कि बिहार संभाल सकें.

ये लोग बेईमान, इन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकना है : तेजस्वी

राजद नेता ने मतदाता सूची से लोगों के नाम काटे जाने का उल्लेख किया और कहा, ‘ये लोग बेईमान हैं. इन लोगों को सत्ता से उखाड़ फेंकना है. यादव ने दावा किया कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की 20 साल की सरकार ‘खटारा’ हो चुकी है. उन्होंने मुख्यमंत्री कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, हमारे चाचा, जो बार-बार पलटी मारते हैं, अब उनकी यह स्थिति नहीं रह गई कि बिहार संभाल सकें.’

नई सरकार बनाएं जो अपराध और भ्रष्टाचार दूर कर सके : तेजस्वी

राजद नेता ने दावा किया कि बिहार में अफसरसाही लागू है. उनका कहना था कि बिहार में पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार चाहिए. उन्होंने जनता का आह्वान किया कि वे नई सरकार बनाएं जो अपराध और भ्रष्टाचार दूर कर सके.

‘लोगों को भाजपा के ‘हिंदू-मुसलमान’ वाले एजेंडे में नहीं फंसना है’

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘यह नकलची सरकार है. हमने जो कहा, वही यह सरकार कर रही है. ये लोग हमारी नकल कर सकते हैं, लेकिन इनके पास सोच और नजरिया नहीं है. आप लोगों को तय करना है कि नकल करने वाला ‘डुप्लीकेट’ मुख्यमंत्री चाहिए या फिर ‘ओरिजनल’ मुख्यमंत्री चाहिए.’ उन्होंने कहा कि वह सत्ता में आने पर सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलेंगे. लोगों को भाजपा के ‘हिंदू-मुसलमान’ वाले एजेंडे में नहीं फंसना है और मुद्दों की लड़ाई लड़नी है.’

ये भी पढ़ें: Rajasthan SI Recruitment 2021: राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को किया रद्द

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular