Saturday, October 18, 2025
HomeBiharBihar Assembly Election 2025: 'नीतीश ने बिहार को लालू-राबड़ी के जंगलराज से...

Bihar Assembly Election 2025: ‘नीतीश ने बिहार को लालू-राबड़ी के जंगलराज से मुक्त किया’, सारण में चुनावी रैली में RJD पर बरसे अमित शाह, जनता से कर डाली ये अपील

Bihar Assembly Election 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 20 वर्षों में राज्य को ‘जंगलराज’ से मुक्त किया और इस विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ऐतिहासिक जनादेश के साथ एक बार फिर सरकार बनाएगा. उन्होंने सारण जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि सारण लोकनायक जयप्रकाश नारायण और भिखारी ठाकुर की कर्मभूमि रही है और यही वह भूमि भी है जहां लोगों को लालू-राबड़ी के ‘जंगलराज’ की याद दिलाई जा सकती है. उन्होंने दावा किया कि NDA बिहार में इस बार भी ऐतिहासिक जनादेश के साथ सरकार बनाएगा।

बिहार में लोग चार दिवाली मना रहे: शाह

BJP के वरिष्ठ नेता शाह ने कहा, ‘इस साल बिहार में लोग चार दिवाली मना रहे हैं. एक तो पारंपरिक दीपावली, दूसरी जब राजग सरकार ने जीविका दीदियों के खाते में 10 हजार रुपये भेजे, तीसरी जब केंद्र सरकार ने अधिकांश वस्तुओं पर GST घटाया और चौथी दिवाली 14 नवंबर को मनाई जाएगी जब बिहार चुनाव के नतीजे घोषित होंगे.’

गृह मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 20 वर्षों में बिहार को जंगलराज से मुक्त किया है. उनका कहना था कि पिछले 11 वर्षों में केंद्र की राजग सरकार ने गरीबों और राज्य के विकास के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं.

पीएम मोदी की उपलब्धियों का किया जिक्र

शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा, ‘मोदी जी ने अयोध्या में राम मंदिर का पुनर्निर्माण कराया, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार के समय आतंकवादी पूरे देश में खून की होली खेल रहे थे, लेकिन मोदी ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए.’ राजग सरकार ने बिहार में पलायन को भी काफी हद तक रोकने में सफलता पाई है.

RJD को नहीं मिलनी चाहिए एक भी सीट: अमित शाह

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा, ‘राजद की सूची में दिवंगत डॉन शहाबुद्दीन के बेटे का नाम शामिल है. ऐसे लोग राज्य की सुरक्षा नहीं कर सकते. जनता को इनसे सतर्क रहना चाहिए. उन्होंने कहना था कि सारण की जनता को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यहां राजद को एक भी सीट न मिले और जंगलराज की वापसी न हो. गृह मंत्री ने लोगों का आह्वान किया कि वे राजग उम्मीदवार को वोट दें, विकास के लिए वोट दें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें.

ये भी पढ़ें: Rivaba Jadeja: क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा गुजरात में बनीं मंत्री, कैसा रहा मैकेनिकल इंजीनियर से मंत्री बनने तक का सफर ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular