Nitin Nabin: बिहार में बीजेपी अपने नव नियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन के भव्य स्वागत के लिए मंगलवार को पटना में रोड शो करेगी. यह नितिन नवीन का 15 दिसंबर को पदभार ग्रहण करने के बाद राज्य का पहला दौरा होगा. रोड शो के तहत एयरपोर्ट से लेकर मिलर हाई स्कूल मैदान तक के मार्ग में पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कई मंच भी बनाए गए हैं. भाजपा के कार्यक्रम के मद्देनजर पटना में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
एयरपोर्ट से शुरू होगा रोड शो
बिहार भाजपा के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया, ‘रोड शो दोपहर 12.30 बजे यहां एयरपोर्ट से शुरू होगा. यह शेखपुरा मोड़, राजवंशी नगर स्थित हनुमान मंदिर और इनकम टैक्स गोलंबर से होते हुए मिलर हाई स्कूल मैदान में समाप्त होगा. मार्ग पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता हमारे नेता का स्वागत करेंगे.’
कुमार ने कहा, ‘रोड शो के मार्ग में कई स्थानों पर मंच बनाए गए हैं और हमारे नेता के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. नवीन के मिलर हाई स्कूल मैदान में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने की भी संभावना है.
14 दिसंबर को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था
बांकीपुर विधानसभा सीट से 5वीं बार विधायक बने नितिन नवीन इससे पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पार्टी प्रभारी रह चुके हैं. उन्हें 14 दिसंबर को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
राज्यपाल से भी करेंगे मुलाकात
पार्टी सूत्रों के अनुसार, नवीन शाम को राजभवन में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर सकते हैं. इसके बाद वह भाजपा के राज्य मुख्यालय में पार्टी के सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों और अन्य नेताओं के साथ संवाद करेंगे.
2006 में की थी राजनीतिक जीवन की शुरुआत
नितिन नवीन, वरिष्ठ भाजपा नेता और अब समाप्त हो चुकी पटना पश्चिम विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके नवीन किशोर सिन्हा के पुत्र हैं. उन्होंने 2006 में अपने पिता के निधन के बाद हुए उपचुनाव में जीत दर्ज कर राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. राजधानी के शहरी विधानसभा क्षेत्र बांकीपुर में लोकप्रिय नितिन नवीन ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में करीब 52 हजार मतों के अंतर से अपनी सीट बरकरार रखी थी.




