Nikki Murder Case : नोएडा। निक्की भाटी के परिवार ने गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह से मुलाकात कर त्वरित न्याय की मांग की। निक्की को दहेज की मांग को लेकर उसके पति और ससुराल वालों द्वारा जिंदा जलाए जाने का संदेह है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि लक्ष्मी सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया है कि निक्की की मौत के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा और मामला त्वरित अदालत में चलाया जाएगा।

पति और ससुराल वालों पर लगाया जिंदा जलाने का आरोप
निक्की के पिता भिखारी सिंह ने शुक्रवार को पुलिस आयुक्त से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, पुलिस आयुक्त ने हमें भरोसा दिलाया है कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निक्की के भाई अतुल पायला ने बताया कि आयुक्त ने दोहराया कि जल्द से जल्द आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा और मामला त्वरित अदालत में चलाया जाएगा। निक्की के मामले में 22 अगस्त को कासना पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) (हत्या), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 61(2) (आजीवन कारावास से दंडनीय अपराध करने का प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
निक्की की शादी 2016 में ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी विपिन भाटी से हुई थी। वह 21 अगस्त को अपने ससुराल में गंभीर रूप से जली हुई अवस्था में मिली थी और बाद में दिल्ली ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। विपिन भाटी, उसके माता-पिता सतवीर और दया, तथा भाई रोहित भाटी (निक्की की बहन कंचन का पति ) को दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। 24 अगस्त को पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान विपिन के पैर में गोली मारी गई थी। राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला ने बुधवार को दादरी के रूपबास गांव में स्थित निक्की के मायके में उसके परिवार से मुलाकात की थी, जहां परिवार ने इस मामले की त्वरित अदालत में सुनवाई की मांग की।