Weather Update : जयपुर। राजस्थान के कुछ हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी।पिछली रात सीकर जिले के फतेहपुर में सबसे कम तापमान, चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बाद टोंक के वनस्थली का रात का तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा। सीकर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पाली में यह 6.9 डिग्री, अलवर और पिलानी में सात-सात डिग्री, चुरू में 7.2 डिग्री, झुंझुनूं में 8.2 डिग्री और जयपुर में 10 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 31 दिसंबर को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर मंडल और शेखावाटी क्षेत्र में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इसके बाद बीकानेर, जयपुर और भरतपुर मंडलों में एक जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है जबकि दो जनवरी से मौसम फिर से शुष्क रह सकता है।विभाग के अनुसार, एक से तीन जनवरी तक राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। अधिकारियों ने बताया कि दो से चार जनवरी के बीच शेखावाटी क्षेत्र में शीतलहर के हालात बन सकते हैं और इस दौरान न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
जानिए क्यों है बारिश की संभावना?
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होने की संभावना है। इस सिस्टम के असर से 31 दिसंबर को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर संभाग के अलावा शेखावाटी एरिया के जिलों के कुछ भागों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
साथ ही 1 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है। एक जनवरी की शाम से से ही प्रदेश में घना कोहरा पड़ने और अगले कुछ दिन कोहरा रहने के साथ सर्द हवा चलने की संभावना है।




