Nigeria Mosque Explosion: नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी राज्य मैदुगुरी में बुधवार रात एक मस्जिद में नमाज के दौरान बम विस्फोट में 5 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि यह एक आत्मघाती हमला हो सकता है. इस हमले की जिम्मेदारी किसी भी समूह ने नहीं ली है, लेकिन माना जा रहा है कि चरमपंथी संगठन बोको हराम इस तरह के हमलों को अंजाम देते हैं.
आत्मघाती हमला होने का संदेह
बोर्नो राज्य के पुलिस कमान के प्रवक्ता नाहूम दासो ने एक बयान में कहा, ‘प्रारंभिक जांच से लगता है कि यह आत्मघाती बम विस्फोट हो सकता है, क्योंकि संदिग्ध आत्मघाती जैकेट के टुकड़े बरामद हुए हैं और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. घटना के वास्तविक कारण और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच जारी है.’
बीते कई सालों से शहर में नहीं हुआ था कोई हमला
गौरतलब है कि मैडुगुरी, बोर्नो राज्य की राजधानी है और यह इलाका लंबे समय से आतंकी संगठन बोको हरम और उसके सहयोगी गुट इस्लामिक स्टेट वेस्ट अफ्रीका प्रांत (ISWAP) की हिंसक गतिविधियों का गढ़ रहा है। हालांकि, बीते कुछ वर्षों से शहर में किसी बड़े हमले की खबर सामने नहीं आई थी। बोको हरम ने साल 2009 में बोर्नो राज्य से अपना विद्रोह शुरू किया था, जिसका उद्देश्य कथित तौर पर इस्लामिक शासन की स्थापना करना बताया जाता है. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक, 2009 से अब तक जारी इस हिंसा में कम से कम 40 हजार लोगों की जान जा चुकी है, जबकि लगभग 20 लाख लोग अपने घर-बार छोड़ने को मजबूर हुए हैं।




