Monday, December 15, 2025
HomePush NotificationPahalgam Terror Attack में आज चार्जशीट दाखिल करेगा NIA, पढ़ें अब तक...

Pahalgam Terror Attack में आज चार्जशीट दाखिल करेगा NIA, पढ़ें अब तक की कार्रवाई से जुड़ी तमाम अपडेट

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) आज पहलगाम आतंकी हमले के मामले में आरोपपत्र दाखिल करेगा। 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। जांच में तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों की संलिप्तता सामने आई है, जिन्हें बाद में सेना ने मार गिराया।

Pahalgam Terror Attack: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) पहलगाम आतंकवादी हमले के मामले में आज यानी सोमवार को आरोपपत्र दाखिल करेगा. पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा 22 अप्रैल को पहलगाम में किए गए हमले में 26 लोग मारे गए थे. NIA की जांच के दौरान हमले में 3 आतंकवादियों की प्रत्यक्ष संलिप्तता सामने आई है.

आतंकियों को शरण देने के आरोप में 2 को किया गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवाद निरोधक एजेंसी सोमवार को जम्मू की NIA विशेष अदालत में आरोपपत्र प्रस्तुत करेगी. एनआईए ने जून में 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था. इन व्यक्तियों पर उन 3 आतंकवादियों को शरण देने का आरोप है जिन्हें जुलाई में भारतीय सेना ने मार गिराया था. गिरफ्तार किए गए 2 व्यक्तियों – परवेज अहमद जोथर (बटकोट) और बशीर अहमद जोथर (पहलगाम) –ने इन तीन हमलावरों की पहचान पाकिस्तान के नागरिकों के रूप में की थी जो प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित थे.

ऑपरेशन महादेव में मारे गए तीनों आतंकी

NIA के अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों ने आतंकवादियों को भोजन, आश्रय और साजो-सामान संबंधी अन्य सहायता प्रदान की थी. उन्होंने बताया कि ये तीनों आतंकवादी 28 जुलाई को श्रीनगर के बाहरी इलाके में ‘ऑपरेशन महादेव’ नाम से की गई मुठभेड़ में मारे गए थे. लश्कर-ए-तैयबा के ये आतंकवादी पहलगाम हमले के बाद से दाचीगाम-हरवन जंगल क्षेत्र में छिपे हुए थे.

पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने किया था ऑपरेशन सिंदूर

गौरतलब है कि पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे. इस अभियान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया. इस अभियान में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालयों और प्रशिक्षण केंद्रों सहित उन 9 स्थानों को निशाना बनाया गया था, जिनसे भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जाती थी.

ये भी पढ़ें: PM Modi Three Nation Visit: पीएम मोदी 3 देशों की यात्रा पर रवाना, जॉर्डन से होगी दौरे की शुरुआत, जानें पूरा शेड्यूल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular