Sunday, April 13, 2025
HomePush NotificationTahawwur Rana ने मुंबई हमलों जैसी साजिश दूसरे शहरों के लिए भी...

Tahawwur Rana ने मुंबई हमलों जैसी साजिश दूसरे शहरों के लिए भी रची थी, NIA ने कोर्ट के सामने जताया संदेह

Tahawwur Rana News: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 10 अप्रैल को दिल्ली की एक अदालत में दलील दी कि उसे संदेह है कि तहव्वुर राणा ने 26/11 के मुंबई हमलों जैसी आतंकी साजिश कई अन्य भारतीय शहरों को निशाना बनाने के लिए भी रची थी. NIA ने विशेष न्यायाधीश चंदर जीत सिंह के समक्ष यह दावा किया, जिन्होंने राणा को 18 दिन की एनआईए की हिरासत में भेज दिया. एनआईए ने कहा कि साजिश के सभी आयामों को एक साथ जोड़ने के लिए राणा की हिरासत की आवश्यकता है और उसे 17 साल पहले हुई घटनाओं के बारे में फिर से जानने के लिए विभिन्न स्थानों पर ले जाना होगा.

न्यायाधीश ने NIA एनआईए को हर 24 घंटे में राणा की मेडिकल जांच करने और उसे हर दूसरे दिन अपने वकील से मिलने देने का निर्देश दिया. न्यायाधीश ने राणा को केवल एक ‘सॉफ्ट-टिप’ कलम का उपयोग करने और एनआईए अधिकारियों की मौजूदगी में अपने वकील से एक निश्चित दूरी से मिलने की अनुमति दी.

NIA ने राणा से पूछताछ के लिए लंबी हिरासत को बताया जरूरी

सूत्र ने बताया कि NIA ने न्यायाधीश को बताया कि ”उसकी (राणा की) लंबी हिरासत को व्यापक पूछताछ के लिहाज से आवश्यक माना गया है, जिसका उद्देश्य साजिश की गहरी परतों को उजागर करना है. हमें संदेह है कि मुंबई हमलों में इस्तेमाल की गई चालों को अन्य शहरों में भी अंजाम देने की साजिश थी, जिसके बाद जांचकर्ताओं ने यह जांच की कि क्या इसी तरह की साजिश कहीं और भी रची गई थी.”

राणा की पेशी के दौरान अदालत परिसर में एनआईए के डीआईजी, एक आईजी और दिल्ली पुलिस के 5 डीसीपी मौजूद थे. सूत्र ने बताया कि महत्वपूर्ण साक्ष्यों को एक साथ जोड़ने और 17 साल पहले की घटनाओं को फिर से जानने के लिए अधिकारी राणा को प्रमुख स्थानों पर ले जा सकते हैं, जिससे उन्हें अपराध स्थल का नाटकीय रूपांतरण करने और बड़े आतंकी नेटवर्क के बारे में गहन जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी.

18 दिन NIA की हिरासत में रहेगा तहव्वुर राणा

राणा 18 दिन तक NIA की हिरासत में रहेगा, इस दौरान एजेंसी ‘2008 के घातक हमलों के पीछे की पूरी साजिश को उजागर करने के लिए उससे विस्तार से पूछताछ करने’ की योजना बना रही है. इन हमलों में 166 लोग मारे गए थे और 238 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

इसे भी पढ़ें: PBKS vs SRH: पंजाब किंग्स के खिलाफ दमदार वापसी करने उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद, पढ़ें मैच से जुड़ी डिटेल्स

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments