Thursday, November 13, 2025
HomeNational NewsNIA Raid: अलकायदा गुजरात आतंकी साजिश मामले में NIA का बड़ा एक्शन,...

NIA Raid: अलकायदा गुजरात आतंकी साजिश मामले में NIA का बड़ा एक्शन, 5 राज्यों में 10 स्थानों पर छापेमारी, कई डिजिटल उपकरण, दस्तावेज जब्त

NIA Raid: अल-कायदा से जुड़ी गुजरात आतंकी साजिश के मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने गुरुवार को बड़ा एक्शन लिया। एजेंसी ने पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय, हरियाणा और गुजरात में 10 जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान कई संदिग्धों के ठिकानों से डिजिटल उपकरण, दस्तावेज और अन्य अहम सबूत जब्त किए गए हैं।

NIA Raid: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने अल-कायदा द्वारा गुजरात में कथित रूप से अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों से जुड़े एक आतंकी साजिश के मामले में 5 राज्यों में करीब 10 स्थानों पर छापेमारी की है. जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.

डिजिटल उपकरण और दस्तावेज जब्त

केंद्रीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर बताया कि NIA के दलों ने बुधवार को पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय, हरियाणा और गुजरात में विभिन्न संदिग्धों और उनके सहयोगियों से जुड़े परिसरों में छापेमारी की. कई डिजिटल उपकरण एवं दस्तावेज जब्त किए गए हैं जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.

2023 में दर्ज किया गया था मामला

उन्होंने बताया कि यह मामला 2023 में दर्ज किया गया था और इस मामले के केंद्र में 4 बांग्लादेशी नागरिक हैं जिनकी पहचान मोहम्मद सोजिबमियान, मुन्ना खालिद अंसारी, अजरुल इस्लाम और अब्दुल लतीफ के तौर पर की जा चुकी है. इन लोगों ने फर्जी भारतीय पहचान दस्तावेजों का इस्तेमाल कर बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घुसपैठ की थी.

अल कायदा आतंकी संगठन से जुड़े थे

बयान में कहा गया है, ‘वे प्रतिबंधित अल-कायदा आतंकवादी संगठन से जुड़े पाए गए. ये लोग बांग्लादेश में अल-कायदा के गुर्गों के लिए धन एकत्रित करने और उसे उन्हें अंतरित करने में शामिल थे, और मुस्लिम युवाओं को सक्रिय रूप से प्रेरित करने में भी शामिल पाए गए. NIA ने 10 नवंबर, 2023 को अहमदाबाद की एक विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था.

ये भी पढ़ें: PAK vs SL: इस्लामाबाद ब्लास्ट के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी लौटना चाहते स्वदेश, SLC ने लौटने का मन बना चुके खिलाड़ियों को धमकाया, कही ये बात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular