Tuesday, July 8, 2025
HomePush Notification'मुझे खुशी है, मेरा हाल राजा रघुवंशी जैसा नहीं हुआ', दुल्हन के...

‘मुझे खुशी है, मेरा हाल राजा रघुवंशी जैसा नहीं हुआ’, दुल्हन के प्रेमी के साथ भाग जाने पर बोला दूल्हा, इस जगह हनीमून मनाने जाने का था प्लान

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां शादी के कुछ दिनों बाद ही दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई। इस पर पति सुनील ने कहा, "मुझे खुशी है कि मेरा हाल राजा रघुवंशी जैसा नहीं हुआ"।

Raja Raghuvanshi Case: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक नवविवाहिता अपनी शादी के कुछ ही दिनों बाद अपने प्रेमी के साथ भाग गई. घटना के बाद उसके पति ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि शुक्र है उसका राजा रघुवंशी जैसा हश्र नहीं हुआ. युवती की शादी बिसौली थाना क्षेत्र के मौसमपुर गांव निवासी सुनील से 17 मई को हुई थी. शादी के बाद 9 दिन ससुराल में रहने के बाद वह अपने मायके चली गई. लेकिन वापस लौटने के बजाय वह 10 दिन बाद अपने कथित प्रेमी के साथ भाग गई. सुनील ने हाल ही में पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

लड़की ने जताई प्रेमी के साथ रहने की इच्छा

बताया जाता है कि सोमवार को दुल्हन ने थाने में जाकर अधिकारियों और परिवार के सदस्यों के सामने कहा, ‘मैं अब अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती हूं.’ स्थानीय बिसौली पुलिस के अधिकारियों ने दोनों परिवारों के बीच समझौता कराया और आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया. शादी के दौरान उपहार में दिए गए आभूषण और घरेलू सामान वापस कर दिया गया. एक अधिकारी के अनुसार, दोनों पक्षों ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की.

‘मुझे खुशी मेरा हाल राजा रघुवंशी जैसा नहीं हुआ’

पत्रकारों से बात करते हुए सुनील ने बताया, ‘मैंने उसे हनीमून के लिए नैनीताल ले जाने की योजना बनाई थी. लेकिन अगर वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है, तो मुझे खुशी होगी. कम से कम मुझे इस बात की खुशी है कि मेरा हाल राजा रघुवंशी जैसा नहीं हुआ. अब हम तीनों खुश हैं – उसे प्यार मिल गया है और मेरी जिंदगी बर्बाद नहीं हुई.’

दूल्हे की भाभी ने कही ये बात

थाने में मौजूद दूल्हे की भाभी राधा ने कहा, ‘वह हमारे साथ सिर्फ़ 8 दिन ही रही. उसके जाने के बाद, वह उसी गांव के अपने प्रेमी के साथ भाग गई. हमने सिर्फ़ अपने उपहार वापस मांगे, और अब मामला सुलझ गया है.’

पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच कराया समझौता

बिसौली थाना प्रभारी (एसएचओ) हरेंद्र सिंह ने समझौते की पुष्टि की और कहा कि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया है. सिंह ने कहा,’दुल्हन ने ज़ोर देकर कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है. सभी सामान का आदान-प्रदान और दस्तावेज़ तैयार होने के बाद, वह उसके साथ थाने से चली गई. दूल्हे का परिवार घर लौट आया. आगे कोई कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध नहीं किया गया है.’

राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान पत्नी ने करवा दी थी हत्या

गौरतलब है कि इंदौर के एक व्यवसायी राजा रघुवंशी की 23 मई को मेघालय में हनीमून के दौरान हत्या कर दी गई थी. उसकी पत्नी सोनम, उसके कथित प्रेमी और तीन भाड़े के हत्यारों को बाद में हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

इसे भी पढ़ें: Shubman Gill में है इन 2 भारतीय कप्तानों की खूबियां, इंग्लिस क्रिकेटर ने की युवा कप्तान की जमकर तारीफ

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular