C. P. Radhakrishnan : नई दिल्ली। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने देश के अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने के बाद बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। राजग उम्मीदवार राधाकृष्णन (67) ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में जीत हासिल की। उन्होंने विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराया।
राष्ट्रपति भवन ने कहा कि देश का उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने के परिणामस्वरूप राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया है जो अपने पहले के कर्तव्यों के अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल का कार्यभार भी संभालेंगे।

देश के 15वें राष्ट्रपति बने राधाकृष्णन
डॉ. सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुन लिए गए हैं। उन्हें भारी जीत मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की है। इसके बाद एनडीए सांसदों से मिलने का कार्यक्रम है। उधर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी अपने उत्तराधिकारी राधाकृष्णन को जीत की बधाई दी है। उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद धनखड़ का यह पहला सार्वजनिक बयान था। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत पर बधाई दी थी। उन्होंने विश्वास जताया था कि वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति साबित होंगे और संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करेंगे।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कई विपक्षी दलों ने भी हमारे उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया। उन्होंने इसे एक सकारात्मक संकेत बताया, जो विपक्ष और सरकार के बीच लोकतांत्रिक सहमति और सम्मान को दर्शाता है। रिजिजू ने कहा कि यह मत विभाजन नहीं बल्कि सहयोग का उदाहरण है, जो संसद में स्वस्थ बहस और निर्णय प्रक्रिया को मजबूत करता है। उन्होंने राधाकृष्णन की जीत को लोकतंत्र की जीत करार देते हुए कहा कि यह परिणाम संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जनता के विश्वास को दिखाता है।
राधाकृष्ण को मिले 452 वोट
राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले। इस लिहाज से देखा जाए तो उन्हें इंडिया अलायंस के उम्मीदवार से कहीं ज्यादा वोट मिले हें। इंडिया गठबंधन ने दावा किया था कि उसके उम्मीदवार को 315 वोट मिलेंगे। इतने ही वोट इंडिया अलायंस के कैंडिडेट बी सुदर्शन रेड्डी को मिले हैं। इसका मतलब है कि लगभग 15 विपक्षी सांसदों ने संभवतः क्रॉस वोट किया है। इस बीच इंडिया अलायंस के कैंडिडेट बी सुदर्शन रेड्डी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पहुंचे हैं।
इस बीच बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग भी शुरू हो गई है. बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने कटाक्ष कि “सभी 315 ने वोट दिया। लेकिन असली सवाल है किसे! इस पर जयराम रमेश ने लिखा, बीजेपी सिर्फ अंकगणित में जीती है। नैतिक रूप से उसकी हार है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर तंज कसा, उन्होंने कहा, राहुल गांधी जी इस बार चुनाव बैलेट पेपर पर हुए हैं। उधर, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी सीपी राधाकृष्णन को जीत की बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, आपका इस प्रतिष्ठित पद पर चयन हमारे राष्ट्र के प्रतिनिधियों द्वारा व्यक्त विश्वास और भरोसे को दर्शाता है।