Monday, January 19, 2026
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketIND vs NZ: 'विराट कोहली और हर्षित राणा की पार्टनरशिप से दबाव...

IND vs NZ: ‘विराट कोहली और हर्षित राणा की पार्टनरशिप से दबाव में थी टीम’, बोले न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डैरिल मिचेल, बताए सीरीज जीतने के मायने

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डैरिल मिचेल ने कहा कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ऐतिहासिक जीत टीम के धैर्य, सही फैसलों और आपसी भरोसे का नतीजा रही। तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने 41 रन से जीत दर्ज कर भारतीय धरती पर पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज अपने नाम की।

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डैरिल मिचेल ने कहा कि भारत के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सीरीज में ऐतिहासिक जीत दबाव में शांति के साथ फैसले लेने और एक दूसरे पर विश्वास करने के कारण मिली. न्यूजीलैंड ने रविवार को यहां खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे में 41 रन से जीत दर्ज करके भारतीय धरती पर पहली द्विपक्षीय वनडे श्रृंखला जीती.

‘कोहली और हर्षित राणा की पार्टनरशिप से दबाव में थी टीम’

भारत ने शतकवीर विराट कोहली और हर्षित राणा की अहम साझेदारी के दम पर 338 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने की उम्मीद जगाई, लेकिन यह साझेदारी टूटने के बाद उसकी उम्मीद पर पानी फिर गया. मिचेल ने स्वीकार किया कि तब उनकी टीम दबाव में थी लेकिन उन्होंने अपने खिलाड़ियों की भी प्रशंसा की जिन्होंने संयम बनाए रखा.

तीसरे मैच में 137 रन बनाने वाले मिचेल ने कहा, ‘उन्होंने बहुत अच्छी साझेदारी निभाई और तब इस मैदान की प्रकृति, विकेट और छोटे आकार के कारण हम पर काफी दबाव था. मुझे इस बात पर गर्व है कि हमारे खिलाड़ियों ने शांति से काम लिया और अपनी रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया. उन्होंने कहा, ‘यह शानदार मैच था जो रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था. मुझे लगता है कि दोनों टीमों को अपने प्रदर्शन पर बहुत गर्व होना चाहिए.’

सीरीज में मिली यह जीत उनके लिए काफी मायने रखती है: मिचेल

मिचेल ने इसके साथ ही कहा कि सीरीज में मिली यह जीत उनके लिए काफी मायने रखती है. उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड की कई टीमें अतीत में भारत का दौरा कर चुकी हैं और हर बार जब आप यहां आते हैं तो कुछ न कुछ सीखते और आगे बढ़ते हैं. लेकिन इस टीम के साथ हमने यहां जो हासिल किया है, उस पर टीम के सभी सदस्यों को बहुत गर्व है. स्वदेश लौटते समय सबके चेहरों पर बड़ी मुस्कान होगी.’

‘भारत को उसकी धरती पर किसी भी फॉर्मेट में हराना आसान नहीं’

मिचेल से जब वनडे सीरीज की जीत को न्यूजीलैंड की भारत में टेस्ट श्रृंखला में जीत से तुलना करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने कहा कि दोनों जीत से पता चलता है की टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा, ‘भारत को उसकी धरती पर किसी भी फॉर्मेट में हराना कभी आसान नहीं होता. इस टीम के साथ ऐसा करना न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए बहुत खास है.’

ये भी पढ़ें: Aparna Yadav को बताया मतलबी औरत, फैमिली रिलेशन को बर्बाद करने का लगाया आरोप, तलाक लेंगे Akhilesh Yadav के भाई प्रतीक

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular