Saturday, September 6, 2025
HomePush NotificationRoss Taylor : न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रॉस टेलर ने की...

Ross Taylor : न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रॉस टेलर ने की संन्यास से वापसी, नीली जर्सी में अब समोआ के लिए खेलते आएंगे नजर

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रोस टेलर ने अंतरराष्ट्रीय संन्यास के दो साल बाद समोआ की ओर से टी20 विश्व कप क्वालीफायर खेलने का फैसला किया है। 41 वर्षीय टेलर को यह प्रस्ताव उनके दोस्त नेथुला ने दिया। वह समोआ की टीम से पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेलेंगे। न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वालों में दूसरे स्थान पर रहे टेलर की मां समोआ की थीं, जिससे उनका भावनात्मक जुड़ाव है।

Ross Taylor : वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटर रोस टेलर संन्यास का फैसला बदलकर अगले महीने ओमान के लिये टी20 विश्व कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलेंगे। टेलर ने 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था । उन्होंने न्यूजीलैंड के लिये सबसे ज्यादा 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 मैच खेले हैं।

न्यूजीलैंड के लिये सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वह 7683 रन बनाकर केन विलियमसन के बाद दूसरे स्थान पर हैं । टेलर की मां लोटे समोआ में पैदा हुई थी। वह ल्यूपेपे लुटेरू रोस पूटोआ लोटे टेलर के नाम से खेलेंगे।

41 वर्ष के टेलर को उनके दोस्त और तरूण नेथुला ने क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में समोआ के लिये खेलने की पेशकश की थी । वह अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप में जगह बनाने के लिये समोआ का पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच खेलेंगे । टेलर ने स्टफ न्यूज वेबसाइट से कहा ,जब खिलाड़ी आपको संन्यास का फैसला बदलकर उनकी मदद के लिये कहते हैं तो बहुत बड़ी बात है । मैं अब युवा तो नहीं हूं लेकिन इतना फिट हूं कि बाउंड्री के पास दौड़ सकूं।

रास टेलर का क्रिकेट करियर

बता दें कि रॉस टेलर एक न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 2006 से 2022 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 112 टेस्ट, 236 एकदिवसीय और 102 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें कुल 18,199 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए और 40 शतक जड़े। उन्होंने अप्रैल 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन अब वह अपनी मां के मूल देश, समोआ का प्रतिनिधित्व करने के लिए संन्यास से वापसी कर चुके हैं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular