IND vs NZ Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को खेला जाएगा. लेकिन उससे पहले न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी कंधे की चोट के कंधे की चोट के कारण फाइनल से बाहर हो सकते हैं हालांकि कोच गैरी स्टीड को उम्मीद है कि वह रविवार को फाइनल तक ठीक हो जाएंगे
लाहौर में सेमीफाइनल के दौरान हो गए थे चोटिल
हेनरी ने अब तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक 10 विकेट लिए हैं जिसमें भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में 5 विकेट शामिल है. बता दें कि 33 वर्ष के हेनरी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में बुधवार को सेमीफाइनल के दौरान घायल हो गए थे.
न्यूजीलैंड के कोच ने कही ये बात
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, ”मैट के कंधे में चोट लगी है और वह असहज महसूस कर रहा है. उसका स्कैन कराया गया है और उम्मीद है कि वह मैच तक फिट हो जाएगा.”