Sunday, March 16, 2025
Homeखेल-हेल्थNZ vs PAK 1st T20: न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में पाकिस्तान को...

NZ vs PAK 1st T20: न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में पाकिस्तान को बुरी तरह से रौंदा, 9 विकेट से जीत की हासिल

NZ vs PAK 1st T20: न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया। पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के तेज आक्रमण के सामने 18.4 ओवर में सिर्फ 91 रन पर ढेर हो गई, जो उसका पांचवां सबसे कम टी20 स्कोर है। न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवर में 1 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

New Zealand vs Pakistan T20I: न्यूजीलैंड ने 5 मैचों की टी20 श्रृंखला के पहले मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया. अपनी मेजबानी में हुई 50 ओवरों के प्रारूप की चैम्पियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं जीत पाने के बाद पाकिस्तान की टीम में कई बदलाव किये गए हैं. सलमान आगा पहली बार कप्तानी कर रहे हैं और अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी में अब हर श्रृंखला अहम है.

91 रन पर ढेर हुई पाकिस्तानी टीम

पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के तेज आक्रमण का सामना नहीं कर सकी और 18.4 ओवर में 91 रन पर आउट हो गई. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान का पांचवां न्यूनतम स्कोर है. न्यूजीलैंड ने 10 . 1 ओवर में एक विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. टिम सीफर्ट ने 29 गेंद में 44 और फिन एलेन ने 17 गेंद में 29 रन बनाये. टिम रॉबिनसन 18 रन बनाकर नाबाद रहे .

मोहम्मद हारिस और हसन नवाज नहीं खोल सके खाता

मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की जगह खेल रहे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस और हसन नवाज खाता भी नहीं खोल सके. पहले 6 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 14 रन था. न्यूजीलैंड के लिये काइल जैमीसन ने 8 रन देकर 3 और जैकब डफी ने 14 रन देकर 4 विकेट लिए.
दूसरा मैच मंगलवार को डुनेडिन में खेला जाएगा.

इस खबर को भी पढ़ें: Sunita Williams Return: सुनीता विलियम्स समेत अंतरिक्ष में फंसे यात्रियों को लाने के लिए ISS पहुंचा नासा का क्रू-10 मिशन

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments