Friday, December 20, 2024
HomeT20 World CupT20 World Cup : न्यूयॉर्क की 'ड्रॉप इन' पिच की हो रही...

T20 World Cup : न्यूयॉर्क की ‘ड्रॉप इन’ पिच की हो रही आलोचना,दिग्गजों ने बताया ‘डेंजरस’,रोहित शर्मा हो चुके घायल,अब चोट को लेकर आया ये अपडेट

न्यूयॉर्क, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बाजू पर लगी चोट पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच से पहले ठीक होने की उम्मीद है लेकिन अमेरिका में क्रिकेट के प्रचार के लिए अहम माने जा रहे टी20 विश्व कप के इस मुकाबले से पहले नासाउ काउंटी की खुली दरारों वाली खतरनाक पिच सभी के लिए चिंता का सबब बनी हुई है.इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन समेत कई दिग्गजों ने पिच पर सवाल उठाए हैं.यह भी कहा जा रहा है कि विश्व कप मैच कराने से पहले इस पर कुछ अभ्यास मैच क्यों नहीं खेले गए.

डेंजरस पिच पर रोहित शर्मा हो चुके चोटिल

रोहित को आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान तेज गेंदबाज जोश लिटिल की गेंद दाहिनी बाजू के ऊपरी हिस्से में लगी थी.उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा.ऋषभ पंत को भी बायीं कोहनी में बाउंसर लगा था.

रोहित शर्मा की चोट गंभीर नहीं

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया ,’रोहित की चोट गंभीर नहीं है.उन्होंने खुद कहा है कि यह मामूली घाव है.वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच तक ठीक हो जाएंगे.उससे पहले 2 अभ्यास सत्र भी खेले जाने हैं.’

इरफान पठान ने न्यूयार्क की ड्रॉप इन पिच की आलोचना

एडीलेड से खास विश्व कप के लिए यहां लाई गई पिच की काफी आलोचना हो रही है.भारत को इस स्टेडियम में 2 मैच और खेलने हैं. भारत की टी20 विश्व कप में खिताबी जीत में फाइनल में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे इरफान पठान ने पिच को असुरक्षित बताया.उन्होंने कहा ,’हम अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देना चाहते हैं लेकिन यह पिच खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित नहीं है.अगर भारत में इस तरह की पिच होती तो लंबे समय तक वहां दोबारा मैच नहीं खेला जाता.पिच अच्छी नहीं है. हम विश्व कप की बात कर रहे हैं, किसी द्विपक्षीय श्रृंखला की नहीं.’

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने क्या कहा ?

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा,’अमेरिका में क्रिकेट का प्रचार अच्छी बात है लेकिन इसके लिए खिलाड़ियों को इस तरह की पिच पर खिलाना अस्वीकार्य है.आप विश्व कप खेलने के लिए काफी मेहनत करते हैं और फिर इस तरह की पिच पर खेलना पड़ता है.’

पिच के स्वभाव को लेकर रोहित शर्मा हैरान

पिच के स्वभाव से रोहित हैरान हैं और उन्होंने स्वीकार किया कि वह नहीं जानते कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इससे क्या अपेक्षा की जाए.वहीं भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौ़ड़ ने कहा कि भारत के पास इससे निपटने के लिए पर्याप्त अनुभव और कौशल है.

भारत के बल्लेबाजी कोच ने कही ये बात

बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने कहा,’ हम उसी पर नियंत्रण कर सकते हैं जो हमारे बस में है.यह चुनौतीपूर्ण विकेट है और हमें ऐसी ही आशा थी क्योंकि हमने यहां अभ्यास मैच खेला था.हमें इससे निपटने का तरीका तलाशना होगा. टीम में कौशल की कमी नहीं है और पर्याप्त अनुभव भी है.हमें कोई दिक्कत नहीं होगी.’

भारतीय टीम प्रबंधन कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करने वाला लेकिन पिच को लेकर नाराजगी जाहिर है.सूत्र ने कहा,’यह ताजा पिच है. इस पर घास है लेकिन बड़ी बड़ी दरारें भी हैं. इस तरह की पिच की पहले कुछ अभ्यास मैच होने चाहिए थे.यह टी20 की विकेट नहीं है और चारों पिचें ऐसी ही है.’उन्होंने कहा शुक्र है कि रोहित या ऋषभ पंत को गंभीर चोट नहीं लगी और वे ठीक हैं.’आयरलैंड के हैरी टेक्टर को जसप्रीत बुमराह की गेंद दस्तानों से होकर हेलमेट पर लगने के कारण कनकशन टेस्ट से गुजरना पड़ा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments