IIM Calcutta Rape case: भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) कलकत्ता के छात्रावास में कथित तौर पर दुष्कर्म की शिकार हुई कॉलेज छात्रा के पिता ने कहा कि वहां ऐसी कोई घटना नहीं हुई. इस दावे के बाद मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर आरोपी छात्र को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने कहा कि कथित दुष्कर्म की घटना आईआईएम-कलकत्ता के पुरुष छात्रावास में शुक्रवार को हुई. हालांकि, छात्रा के पिता ने बाद में शनिवार को पत्रकारों से कहा कि उनकी बेटी को एक दुर्घटना में यह सब चोटें आई हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे शुक्रवार को रात करीब 9.40 बजे अपनी बेटी का फोन आया. उसने बताया कि वह ऑटो से गिर गई और बेहोश हो गई, साथ ही उसे चोट भी लगी है. बाद में मुझे पता चला कि वह SSKM अस्पताल में भर्ती है. मेरी बेटी द्वारा मुझे बताए गए विवरण के अनुसार, पुलिस जो दावा कर रही है वैसा कुछ भी नहीं हुआ है.’
छात्रा ने FIR में लगाया है ये आरोप
पुलिस के मुताबिक, महिला ने प्राथमिकी में कहा है कि उसे परामर्श सत्र के नाम पर छात्रावास में बुलाया गया था. छात्रावास में एक नशीला पदार्थ मिला पेय पीने के बाद वह बेहोश हो गई और जब वह होश में आई तो उसे आभास हुआ के उसके साथ दुष्कर्म हुआ है.
आरोपी को 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा
स्थानीय अदालत ने शनिवार को आरोपी को 19 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया और डीसी साउथवेस्ट डिवीजन ने मामले की जांच के लिए 9 सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया है. अलीपुर अदालत के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया. छात्र के वकील ने अदालत के समक्ष दावा किया कि कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके जोका में स्थित आईआईएम-कलकत्ता एक सुरक्षित स्थान है और वहां प्रवेश प्रतिबंधित है. उन्होंने कहा कि आरोप में कुछ गड़बड़ लगती है. पुलिस ने कहा कि मामले में जांच जारी है.
IIM कलकत्ता कथित बलात्कार मामला: डीसी साउथवेस्ट डिवीजन ने मामले की जांच के लिए 9 सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया है: कोलकाता पुलिस https://t.co/zFwBht9hRn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2025
इसे भी पढ़ें: Bihar की वोटर लिस्ट में बड़ी संख्या में नेपाली और बांग्लादेशी मिले, चुनाव आयोग के गहन पुनरीक्षण में हुआ खुलासा