Skoda Kodiaq 2025 Launch: काइलाक की सफल लॉन्च के बाद, स्कोडा अब भारतीय बाजार में दूसरी पीढ़ी की कोडियाक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने हाल ही में भारत मोबिलिटी एक्सपो में इस कार को प्रदर्शित भी किया था. कंपनी नई कोडियाक को अप्रैल में भारत में लॉन्च करेगी. मौजूदा मॉडल की तरह नई कोडियाक को भी कंप्लीटली नॉक्ड डाउन(CKD)किट का उपयोग करके स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा. आइए आपको बताते है कि नई कोडियाक में क्या-क्या मिल सकता है.
Skoda Kodiaq का डिजाइन फीचर्स
कार के डिजाइन में काफी बदलाव किए गए हैं. इसमें नए और स्लीकर एलईडी हेडलैंप और नये डिजाइन वाला बंपर शामिल है. कार में 20 इंच वाले नये अलॉय व्हील्स होंगे. पीछे की तरफ से कोडियाक को पूरी तरह से नया रूप दिया गया है. जिसमें सी आकार की एलईडी टेललाइट्स, स्कोडा लेटरिंग, रूफ माउंटेड स्पॉइलर और वैकल्पिक डी पिलर ट्रिम शामिल हैं.
कोडियाक के इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें एक नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड है. कार में डुअल स्पोक स्टीयरिंग व्हील है. इसमें फ्री स्टैंडिंग 13.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कार में पैनारमिक सनरूफ,डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, पावर्ड टेलगेट, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
Skoda Kodiaq का इंजन
स्कोडा की इस नई SUV में 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है. जो 190 hp की पावर और 320 Nm की टार्क जनरेट करता है. इसे 7 स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है. इस हिसाब से नई पीढ़ी की कोडियाक मौजूदा मॉडल से ज्यादा पावरफुल है.
Skoda Kodiaq के सेफ्टी फीचर्स
नई कोडियाक में 9 एयरबैग, ADAS लेवल-2 , लेन कीप असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, पार्किंग असिस्ट के 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.