Tuesday, July 15, 2025
HomeNational NewsSharad Agarwal बने मिजोरम के नए पुलिस महानिदेशक, 1996 बैच के आईपीएस...

Sharad Agarwal बने मिजोरम के नए पुलिस महानिदेशक, 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी शुक्ला की लेंगे जगह

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1997 बैच के अधिकारी शरद अग्रवाल को मिजोरम का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है

New DGP Mizoram Sharad Agarwal : भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1997 बैच के अधिकारी शरद अग्रवाल को मिजोरम का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्रशासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के अधिकारी अग्रवाल 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिल शुक्ला की जगह लेंगे।

शुक्ला का दिल्ली ट्रांसफर

शुक्ला का तबादला दिल्ली कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने सोमवार को अग्रवाल की नियुक्ति और शुक्ला के स्थानांतरण के संबंध में आदेश जारी किए। अग्रवाल इस समय दिल्ली पुलिस में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ के विशेष आयुक्त हैं। आदेश के अनुसार शुक्ला दिल्ली आएंगे लेकिन किस पद पर काम करेंगे, यह नहीं बताया गया है।

शुक्ला को जून, 2023 में 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी देवेश चंद्र श्रीवास्तव की जगह डीजीपी नियुक्त किया गया था। इससे पहले मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया था कि 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी डेविड लालरिनसंगा को राज्य का पुलिस प्रमुख बनाया जाए।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular