Saturday, February 22, 2025
Homeताजा खबरNew Delhi Railway Station Stampede:'रेलवे की बदइंतजामी और नाकामी फिर उजागर', कांग्रेस...

New Delhi Railway Station Stampede:’रेलवे की बदइंतजामी और नाकामी फिर उजागर’, कांग्रेस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर उठाए सवाल

कांग्रेस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 मौतों को लेकर सरकार पर सच्चाई छिपाने और रेलवे की नाकामी का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाली भीड़ को देखते हुए बेहतर इंतजाम होने चाहिए थे। उन्होंने सरकार पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाते हुए प्रशासन से कुप्रबंधन रोकने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

New Delhi Railway Station Stampede: कांग्रेस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में हुई मौतों के बारे में सरकार पर रविवार को सच्चाई छिपाने का आरोप लगाया और कहा कि इससे एक बार फिर रेलवे की विफलता और सरकार की असंवेदनशीलता उजागर हुई है. बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई.

स्टेशन पर बेहतर व्यवस्था की जानी चाहिए थी : राहुल गांधी

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर व्यवस्था की जानी चाहिए थी. गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”यह घटना एक बार फिर रेलवे की विफलता और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है. प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर व्यवस्था की जानी चाहिए थी. उन्होंने कहा, सरकार और प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कुप्रबंधन और लापरवाही के कारण किसी को जान न गंवानी पड़े.”

गांधी ने कहा कि भगदड़ में कई लोगों के जान गंवाने और घायल होने की खबर बेहद दुखद एवं परेशान करने वाली है. उन्होंने कहा,” मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

मृतकों और घायलों की संख्या जल्द से जल्द घोषित की जाए : खरगे

वहीं, खरगे ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा कि भगदड़ में कई लोगों के मरने की खबर बेहद दुखद है और सामने आए वीडियो बेहद हृदय विदारक हैं. खरगे ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा,” नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई मौतों के बारे में सच्चाई छिपाने का नरेन्द्र मोदी सरकार का प्रयास बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. हम मांग करते हैं कि मृतकों और घायलों की संख्या जल्द से जल्द घोषित की जाए तथा लापता लोगों की पहचान भी सुनिश्चित की जाए.”

कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि भगदड़ की घटना स्तब्ध कर देने वाली और अत्यंत दुखद है. उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ”जो दृश्य सामने आए हैं वे डरावने हैं और एक बड़ी आपदा की ओर इशारा करते हैं. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

भीड़ नियंत्रण के उपाय क्यों नहीं किए गए? : वेणुगोपाल

वेणुगोपाल ने आरोप लगाया, ”केंद्र सरकार की प्रत्यक्ष निगरानी में राष्ट्रीय राजधानी में इस तरह की आपदा यह दर्शाती है कि सरकार पूरी तरह अक्षम है और केवल जनसंपर्क करने में सक्षम है, वास्तविक प्रबंधन में नहीं. उन्होंने दावा किया कि सरकार ने एक बार फिर स्थिति को कमतर करके दिखाने की कोशिश की है और पूछा कि मृतकों तथा घायलों के सही आंकड़े कब पता चलेंगे.

वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ”भीड़ नियंत्रण के उपाय क्यों नहीं किए गए? रेलवे ने विशेष रेलगाड़ियां क्यों नहीं चलाईं, जबकि उसे पता था कि महाकुंभ के मद्देनजर इतनी भीड़ आने वाली है?’’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments