Sunday, December 22, 2024
HomeऑटोमोबाइलNew Renault Duster: आने वाली है नयी डस्टर, कितनी होगी कीमत,जानें...

New Renault Duster: आने वाली है नयी डस्टर, कितनी होगी कीमत,जानें क्या कुछ होगा खास

रेनॉल्ट भारतीय बाजार में अपनी नई जेनरेशन की Renault Duster को लॉन्च करने की तैयारी में है.जानकारी के अनुसार इसे अगले साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है. बता दें कि रेनो डस्टर भारतीय बाजार में साल 2012 में आई थी,लेकिन लगातार सेल में गिरावट के चलते कंपनी ने 2022 में इस बंद कर दिया था.अब कंपनी डस्टर की भारत में वापसी कराने की तैयारी कर रही है.आइए जानते है इसमें क्या कुछ होगा खास

बिगस्टर हो सकता नया नाम

भारत में फिर से लॉन्च होने वाली डस्टर का नाम बिगस्टर हो सकता है.रेनो डस्टर 7-सीटर एसयूवी होगी,इसमें बड़ा व्हील बेस भी मिल सकता है.है, न्यू 7-सीटर की लंबाई लगभग 4.6 मीटर हो सकती है. बताया जा रहा है कि इसके व्हील आर्च डिजाइन,डोर मोल्डिंग, रनिंग बोर्ड पर साइड बॉडी क्लैडिंग को काफी हद तक कम कर दिया गया है.

नई रेनो डस्टर का कैसा होगा प्लेटफॉर्म

नई रेनो डस्टर को CMF-B प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा. जिससे इसमें एडवांस ड्राइविंग और कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है.साथ ही इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ ही और भी कई सारे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

कैसा होगा डिजाइन

7-सीटर डस्टर एसयूवी का डिजाइन काफी हद तक इसके 5-सीटर मॉडल से मिलता जुलता होगा. इसमें 3rd लाइन की सीटों को छोड़कर ज्यादा बदलाव नहीं देखने लिए मिल सकते हैं.

नई रेनो डस्टर का इंजन

इस 7 सीटर कार में 1.6L ई-टेक हाइब्रिड पावरट्रेन इंजन हो सकता है, जो 140bhp की मैक्स पावर जनरेट करने में सक्षम होगा.इसमें 10.1-इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 7-इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसा फीचर देखने को मिल सकता है.

भारत में कब होगी लॉन्चिंग

कार की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि कार अगल साल 2025 के बीच में लॉन्च हो सकती है.इस कार का एक्स शोरुम प्राइस 14 लाख से 18 लाख के बीच हो सकता है.भारत में ये कार हुंडई अल्काजर,एमजी हेक्टर प्लस,टाटा हैरियर, महिंद्रा XUV700 को टक्कर दे सकती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments