नेपाल,40 लोगों को लेकर जा रही एक भारतीय यात्री बस तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई. यह बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में 14 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बचाए गए लोगों को अस्पताल भेजा जा रहा है. घटनास्थल पर नेपाल सेना द्वारा खोज और बचाव अभियान जारी है.
हादसे में 14 लोगों की मौत
सशस्त्र पुलिस बल के प्रवक्ता कुमार न्यूपाने ने बताया कि बस दुर्घटना स्थल से 14 शव बरामद किए गए है,जबकि 16 यात्रियों को बचा लिया गया है.
नेपाल पुलिस ने की पुष्टि
नेपाल पुलिस ने पुष्टि की है कि 40 लोगों को लेकर जा रही एक भारतीय यात्री बस तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई है. जिला पुलिस कार्यालय तनहुन के DSP दीपकुमार राया ने पुष्टि की, “UP FT 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई है.अधिकारी के अनुसार, बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी.