Nepal News : नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार शाम सभी आने-जाने वाली उड़ानें तकनीकी खराबी के कारण रोक दी गईं। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि रनवे की लाइटिंग सिस्टम में खराबी आने के बाद विमान परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
तकनीकी खराबी के कारण रोकी गई सभी विमानों की आवाजाही रुकी
एयरपोर्ट के प्रवक्ता रेनजी शेरपा के अनुसार, एयरफील्ड लाइटिंग सिस्टम में आई समस्या के चलते कम से कम पांच उड़ानों को होल्ड पर रखा गया है, जबकि सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स में देरी हो रही है। यह तकनीकी गड़बड़ी स्थानीय समयानुसार शाम 5:30 बजे के आसपास सामने आई, जिसके बाद आपात सुधार कार्य शुरू कर दिए गए हैं।
इस बीच, यात्रियों को एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ रहा है और स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है। अधिकारी उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही तकनीकी समस्या का समाधान कर उड़ान संचालन सामान्य किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी शुक्रवार को एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में तकनीकी खराबी आई थी, जिससे 800 से अधिक उड़ानें विलंबित हुई थीं और यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा था।




