Tuesday, December 2, 2025
HomePush NotificationNeha Sharma: एक्ट्रेस नेहा शर्मा ED के सामने पेश, ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप...

Neha Sharma: एक्ट्रेस नेहा शर्मा ED के सामने पेश, ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में हुई पूछताछ

Online Betting App Case: मॉडल और अभिनेत्री नेहा शर्मा ऑनलाइन सट्टेबाजी मंच ‘1xBet’ से जुड़े धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष मंगलवार को पेश हुईं. अधिकारियों ने बताया कि उनका बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत दर्ज किया जा रहा है. माना जा रहा है कि शर्मा कुछ विज्ञापनों के माध्यम से सट्टेबाजी मंच से जुड़ी हुई हैं.

संघीय जांच एजेंसी ने इससे पहले इसी मामले में पूर्व क्रिकेटरों शिखर धवन और सुरेश रैना से इसी तरह पूछताछ के बाद उनकी 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी. कुराकाओ में पंजीकृत, ‘1xBet’ को पोर्टल द्वारा सट्टेबाजी उद्योग में 18 वर्षों के अनुभव के साथ विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त सट्टेबाज ऐप बताया गया है.

‘1xBet’ भारत में बिना अनुमति के काम कर रहा था’

ED ने कहा कि ‘1xBet’ भारत में बिना अनुमति के काम कर रहा था और सोशल मीडिया, ऑनलाइन वीडियो तथा प्रिंट मीडिया के माध्यम से भारतीय उपयोगकर्ताओं को लक्षित करने के मकसद से विज्ञापनों का इस्तेमाल कर रहा था. केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में भारत में वास्तविक धन वाले ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कानून लाया गया है.

उर्वशी रौतेला, सोनू सूद से हो चुकी पूछताछ

बता दें कि इस मामले में 2 क्रिकेटरों की संपत्ति कुर्क किए जाने के अलावा ED ने इस जांच के तहत खेलजगत की हस्तियां युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा, अभिनेता सोनू सूद, उर्वशी रौतेला (‘1एक्सबेट’ की भारतीय ब्रांड एंबेसडर), मिमी चक्रवर्ती (तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद) और अंकुश हाजरा (बंगाली अभिनेता) से भी पूछताछ की है.

ये भी पढ़ें: ‘SIR वापस लो’, संसद परिसर में विपक्षी सांसदों ने किया प्रदर्शन, सोनिया-प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे रहे मौजूद

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular