Jaipur Neem Karoli Baba Temple: आस्था ऐसी की श्रद्धालु उमड़ने लगे हैं। बड़े-बुजुर्ग ही नहीं महिलाएं यहां तक की बड़ी संख्या में नौजवान तक यहां नीब करौरी बाबा के धाम को बनवाने पूरे जोर-शोर से जुटे हुए हैं. नैनीताल में हनुमान गढ़ी के बाद नीब करौरी बाबा का जयपुर में प्रथम हनुमंत स्वरूप मंदिर का निर्माण धोलाई स्थित पत्रकार कॉलोनी में किया जा रहा है. मंदिर का नाम अनोखी धाम रख गया है. ढ़ाई सौ गज की जगह में आमजन के सहयोग से बन रहा यह मंदिर संभवतया जयपुर ही नहीं राजस्थान की नई पहचान बनेगा. एक बड़ा हॉल, यज्ञ शाला, बड़ी रसोई और श्रद्धालुओं के लिए पार्क समेत अन्य सुविधाओं से सुसज्जित इस मंदिर की जानकारी देते हुए समाजसेवी विनय शर्मा ने बताया कि आमजन के सहयोग से मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. शिलान्यास पर 2 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान होगा. 19 अप्रैल को पत्रकार कॉलोनी रोड स्थित निमड़ी वाले बालाजी मंदिर से कलश यात्रा के साथ नीब करौरी बाबा के विग्रह के नगर भ्रमण में आकर्षक झांकियां शामिल होंगी.देश ही नहीं विदेश से भी श्रद्धालु इसमें शामिल होंगे।

Anokhi Dham Temple: 19 को कलश यात्रा, शामिल होंगी 1100 महिलाएं एकसाथ
शिलान्यास के पहले दिन 19 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी. सुबह सवा 7 बजे ग्यारह सौ महिलाएं लाल रंग की चुनरी ओढे कलश यात्रा में शामिल होंगी. इसके साथ शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार कि झांकियां शामिल होंगी. झांकियों के साथ ही काले हनुमान जी महाराज और नीब करौरी बाबा का विग्रह नगर भ्रमण पर गाजे बाजे के साथ निकालेंगे. इन्हें खुली गाड़ी में विराजमान कर नगर भ्रमण कराया जाएगा. ग्यारह सौ महिलाएं अपने सिर पर मंगल कलश धारण किए हुए पत्रकार कॉलोनी रोड स्थित निमड़ी वाले बालाजी महाराज मंदिर से अनोखी धाम के लिए रवाना होंगी. नीब करौरी बाबा के मंदिर पर समाज सेवी कलश यात्रा का फूल वर्षा कर स्वागत करेंगे. जिसके पश्चात सवा दस बजे मूर्ति विग्रह का वास किया जाएगा. जिसमें पंडित अलग-अलग प्रकार के अन्न और रसों पर काले हनुमान जी और नीब करौरी बाबा के विग्रह को विराजमान कराएंगे. साढ़े दस बजे हवन होगा. शाम सवा 6 बजे सुंदरकांड के पाठ होंगे. सुंदरकांड पाठ के समापन पर हनुमान जी को प्रिय काले चने और मालपुए का भोग अर्पित किया जाएगा। कलश यात्रा में हजारों श्रद्धालु अपनी हाजरी देंगे। इसी के साथ रामलला की झांकी, राधा कृष्ण की झांकी, राम दरबार के साथ हनुमान जी की झांकिया भी इसमें शामिल होगी. ये झांकियां कलश यात्रा के साथ नगर भ्रमण करते हुए करीब ढाई घंटे का सफर तय करके नीब करौरी मंदिर के अनोखी धाम पहुंचेंगी.

Anokhi Dham Temple: अभिजीत मुहूर्त में होगी प्राण-प्रतिष्ठा
शिलान्यास के दूसरे दिन 20 अप्रैल को दोपहर करीब 12 बजे काले हनुमान जी व नीब करौरी बाबा की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. इसके बाद दोपहर एक बजे मंदिर प्रांगण में हवन पूर्ण आहुति प्रदान की जाएगी. जिसमें सभी श्रद्धालु हवन में पूर्ण आहुति अर्पित करेंगे. सुंदरकांड के पाठों में देश-विदेश के लोग भी बाबा के समक्ष हाजरी देंगे.
Anokhi Dham Temple: विशाल भंडारे का भी होगा आयोजन
20 अप्रैल को विशाल भंडारा होगा जिसमें सभी प्रमुख हनुमान मंदिरों के साधु-संत मौजूद रहेंगे। भंडारा दोपहर 1 बजे शुरू होगा जिसमें हजारों की संख्या में लोग पंगत प्रसादी ग्रहण करेंगे. पंडित रमाकांत शर्मा ने बताया कि शाम 6 बजे मंदिर परिसर में काले हनुमान जी और नीब करौरी बाबा की सामूहिक आरती की जाएगी. जिसके पश्चात सामूहिक रूप से कॉलोनीवासी हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. नीब करौरी बाबा मंदिर के शिलान्यास के पावन अवसर पर जयपुर के सभी प्रमुख हनुमान मंदिरों में संत महात्मा और पुजारियों को आमंत्रण दिया गया है. इसी के साथ देश-विदेश के लोग भी इस मंदिर के शिलान्यास में शामिल होंगे. मंदिर प्रशासन की ओर से कलश यात्रा में शामिल होने वाली 1100 महिलाओं के लिए कलश यात्रा के समापन के बाद मंदिर प्रांगण में अल्पाहार की व्यवस्था की गई है. बताया जाता है कि यहां यह व्यवस्था की जा रही है कि कभी भी किसी श्रद्धालु को आवश्यकता पड़ने पर प्रसादी मिल जाए, ताकि बाबा का आशीर्वाद मिले.
