Tuesday, August 5, 2025
HomePush NotificationNDA Meeting: 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर PM Modi को किया सम्मानित,...

NDA Meeting: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर PM Modi को किया सम्मानित, सांसदों ने लगाए हर-हर महादेव के नारे

NDA Parliamentry Party Meeting: ऑपरेशन सिंदूर के बाद मंगलवार को पहली बार NDA संसदीय दल की बैठक हुई। इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘हर-हर महादेव’ के नारों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया गया।

NDA Parliamentry Party Meeting: ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज पहली बार NDA संसदीय दल की बैठक हो रही है. इस बैठक में ‘भारत माता की जय’ और ‘हर-हर महादेव’ के उद्घोष के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए सम्मानित किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया.

NDA सांसदों की बैठक में प्रस्ताव किया गया पारित

NDA सांसदों की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव को लेकर प्रस्ताव भी पारित किया गया. BJP के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों की जून 2024 में सरकार बनने के बाद से संसद के सत्रों के दौरान इस तरह की यह दूसरी बैठक है. इस दौरान BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा राजनाथ सिंह मौजूद रहे.

उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले NDA बैठक पर टिकी निगाहें

NDA की यह महत्वपूर्ण बैठक उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन प्रक्रिया से ठीक पहले आयोजित की जा रही है, जिस वजह से इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। माना जा रहा है कि बैठक में संसद के मॉनसून सत्र की आगामी रणनीति के साथ-साथ विपक्ष की चुनौतियों से निपटने के तरीकों पर मंथन किया जाएगा। यह बैठक 21 जुलाई से शुरू हुए मॉनसून सत्र के दौरान NDA सांसदों की पहली संयुक्त बैठक है, जिसमें भाजपा सहित सभी सहयोगी दलों के सांसदों ने भाग लिया है.

ये भी पढ़ें: Gurmeet Ram Rahim: रेप और हत्या का दोषी गुरमीत राम रहीम 14वीं बार आया जेल से बाहर, इस बार 40 दिन की मिली पैरोल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular