NDA Parliamentry Party Meeting: ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज पहली बार NDA संसदीय दल की बैठक हो रही है. इस बैठक में ‘भारत माता की जय’ और ‘हर-हर महादेव’ के उद्घोष के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए सम्मानित किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया.
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi was welcomed and felicitated with a thunderous applause amid chants of 'Har Har Mahadev', after the success of Operation Sindoor and Operation Mahadev, at the NDA Parliamentary Party Meeting. pic.twitter.com/DO4SjNPOAh
— ANI (@ANI) August 5, 2025
NDA सांसदों की बैठक में प्रस्ताव किया गया पारित
NDA सांसदों की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव को लेकर प्रस्ताव भी पारित किया गया. BJP के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों की जून 2024 में सरकार बनने के बाद से संसद के सत्रों के दौरान इस तरह की यह दूसरी बैठक है. इस दौरान BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा राजनाथ सिंह मौजूद रहे.
NDA Parliamentary Party Meeting | A resolution was passed unanimously by NDA MPs on the success of Operation Sindoor and Operation Mahadev. The Prime Minister was felicitated by NDA MPs on the success of Op Sindoor. Condolences were given to the family members of the victims of…
— ANI (@ANI) August 5, 2025
उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले NDA बैठक पर टिकी निगाहें
NDA की यह महत्वपूर्ण बैठक उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन प्रक्रिया से ठीक पहले आयोजित की जा रही है, जिस वजह से इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। माना जा रहा है कि बैठक में संसद के मॉनसून सत्र की आगामी रणनीति के साथ-साथ विपक्ष की चुनौतियों से निपटने के तरीकों पर मंथन किया जाएगा। यह बैठक 21 जुलाई से शुरू हुए मॉनसून सत्र के दौरान NDA सांसदों की पहली संयुक्त बैठक है, जिसमें भाजपा सहित सभी सहयोगी दलों के सांसदों ने भाग लिया है.
ये भी पढ़ें: Gurmeet Ram Rahim: रेप और हत्या का दोषी गुरमीत राम रहीम 14वीं बार आया जेल से बाहर, इस बार 40 दिन की मिली पैरोल