Saturday, November 16, 2024
Homeताजा खबरBaba Siddique Shot Dead: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली...

Baba Siddique Shot Dead: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में गोली मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार, विपक्ष ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में 3 लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारियों ने बताया कि निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास बाबा सिद्दीकी के बेटे एवं विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर हुई इस घटना के तुरंत बाद 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया.विपक्ष ने चौंका देने वाली इस घटना के बाद राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े गए. राज्य में संभवत: अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं.

3 बार बांद्रा(पश्चिम) से रहे विधायक

कांग्रेस के पूर्व नेता सिद्दीकी (66) को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई.बाबा सिद्दीकी ने विधानसभा में 3 बार बांद्रा (पश्चिम) सीट का प्रतिनिधित्व किया था. मुंबई के एक प्रमुख मुस्लिम नेता सिद्दीकी को कई बॉलीवुड सितारों के करीबी के रूप में भी जाना जाता था.

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जताया शोक

उपमुख्यमंत्री एवं राकांपा प्रमुख अजित पवार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक शोक संदेश में, इस हमले को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया.पवार ने कहा, ”मैं यह जानकर स्तब्ध हूं कि इस घटना में उनकी मौत हो गई.एक अच्छा दोस्त और सहयोगी खो दिया है.हमने एक ऐसे नेता को खो दिया है, जिन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए लड़ाई लड़ी और धर्मनिरपेक्षता की वकालत की.”उन्होंने कहा कि हमले की गहन जांच की जाएगी.

2 शूटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इससे पहले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर ने उन्हें जानकारी दी है कि 2 कथित शूटर को हिरासत में लिया गया है. मुख्यमंत्री ने टेलीविजन चैनलों को बताया कि उनमें से एक उत्तर प्रदेश और दूसरा हरियाणा से है, जबकि तीसरा आरोपी मौके से भाग गया.

सिद्धीकी इसी साल राकांपा में हुए थे शामिल

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस घटना के कुछ देर बाद लीलावती अस्पताल पहुंचे.फडणवीस के पास गृह विभाग का भी प्रभार है. सिद्दीकी इसी साल राकांपा में शामिल हुए थे.विभिन्न दलों के नेताओं ने सिद्दीकी की मौत पर शोक जताया और विपक्षी दलों के कुछ नेताओं ने महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता व्यक्त की.

शरद पवार ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

राकांपा(शरदचंद्र पवार) के नेता शरद पवार ने कहा कि बिगड़ती कानून व्यवस्था चिंताजनक है. पवार ने गृह मंत्री फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह भी चिंताजनक है कि स्थिति को इतनी हल्के ढंग से लिया जा रहा है. शरद पवार ने ‘एक्स’ पर लिखा कि सत्तारूढ़ पार्टी को घटना की जिम्मेदारी लेते हुए और सत्ता छोड़ देनी चाहिए.

कांग्रेस विधायक दल के नेता ने कही ये बात

महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त एवं सत्तारूढ़ पार्टी के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जो कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करता है.

आदित्य ठाकरे ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि यह घटना चौंकाने वाली है.ठाकरे ने कहा,”यह महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है.प्रशासन, कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है.’’

सिद्दीकी के करीबी मित्र और राकांपा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उनके पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं.कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि उन्होंने सिद्दीकी के साथ उस समय काम किया था, जब वे दोनों कांग्रेस में थे. उन्होंने कहा कि यह खबर स्तब्ध कर देने वाली है. कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह ‘‘युवा कांग्रेस के दिनों के प्रिय मित्र रहे’’सिद्दीकी की मौत से स्तब्ध हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments