NCL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड(NCL)ने टेक्नीशियन के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है. आवेदन के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nclcil.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
NCL Technician Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट
नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 10 मई 2025 तय की गई है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
NCL Technician Recruitment 2025: पदों का विवरण
नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 200 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें टेक्नीशियन फिटर (Trainee) cat.III के लिए 95 पद, टेक्नीशियन इलेक्ट्रीशियन (Trainee)Cat.III के 95 पदों और टेक्नीशियन वेल्डर (Trainee)Cat.II के 10 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

NCL Technician Recruitment 2025: कौन कर सकता है अप्लाई
नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड की इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक उत्तीर्ण (10वीं) होना चाहिए. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
NCL Technician Recruitment 2025: आयु सीमा
नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
NCL Technician Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड की इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले सामान्य/OBC(NCL)/ EWS वर्ग के कैंडिडेट को 1180 रुपए का भुगतान करना होगा, वहीं SC/ST/ESM/PwbD वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.