Thursday, December 19, 2024
Homeताजा खबरHaryana New Government: नायब सिंह सैनी ने हरियाणा में सरकार बनाने का...

Haryana New Government: नायब सिंह सैनी ने हरियाणा में सरकार बनाने का दावा पेश किया, 17 अक्टूबर को लेंगे शपथ

चंडीगढ़, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नायब सिंह सैनी ने बुधवार को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से राजभवन में मुलाकात की और राज्य में अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया. इससे कुछ घंटे पहले ही पंचकूला में हुई बैठक में सैनी को सर्वसम्मति से हरियाणा में भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हुए.

कृष्ण कुमार बेदी और अनिल विज ने रखा प्रस्ताव

नवनिर्वाचित विधायकों कृष्ण कुमार बेदी और अनिल विज ने सैनी के नाम का प्रस्ताव दिया था. राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा को 48 सीट पर जीत मिली है जबकि कांग्रेस ने 37 सीट प्राप्त की हैं. सैनी गुरुवार यानि 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे.

विधायक दल के नेता को लेकर अनिल विज ने कही ये बात

भाजपा नेता अनिल विज ने कहा, “सभी ने एकमत से विधायक दल का नेता चुना है. कल मुख्यमंत्री पद की शपथ होगी.पार्टी ने आज तक मुझे जो जो दायित्व दिया है, मैंने संभाला है. पार्टी मुझे चौकीदार बना देगी मैं वो काम भी पूरी निष्ठा के साथ करूंगा.अनिल विज है मेरा नाम.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments