Wednesday, January 22, 2025
Homeजम्मू-कश्मीरजम्मू में नवरात्र की धूम, वैष्णो देवी मंदिर में पहुंचे लाखों श्रद्धालु...

जम्मू में नवरात्र की धूम, वैष्णो देवी मंदिर में पहुंचे लाखों श्रद्धालु…

जम्मू। जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुट पहाड़ियों पर स्थित वैष्णो देवी गुफा मंदिर में नवरात्र के पहले 3 दिन में 1.27 लाख से अधिक श्रद्धालु माता के दर्शन कर चुके हैं।

जम्मू से 45 किलोमीटर दूर स्थित इस मंदिर को 9 दिवसीय नवरात्र उत्सव के दौरान देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए विशेष तौर पर सजाया गया है। यह उत्सव 15 अक्टूबर को शुरू हुआ है, जो 23 अक्टूबर तक चलेगा। श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि नवरात्र उत्सव के पहले 3 दिन में 1.27 लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर में माता के दर्शन कर चुके हैं। नवरात्र के पहले दिन यानी रविवार को 45 हजार, दूसरे दिन 41,164 और तीसरे दिन 41,523 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये।

जनवरी से अब तक 78 लाख से अधिक श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आ चुके हैं। सबसे अधिक 11.95 लाख श्रद्धालु जून में पहुंचे थे और सबसे कम 4.14 लाख ने फरवरी में मत्था टेका। तीर्थयात्रा सुचारू रूप से चल रही है और सभी जरूरी इंतजाम किये गये हैं। भवन तक जाने के मौजूदा रास्ते से 20 फुट की ऊंचाई पर तैयार किये गये स्काईवॉक से भी श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है। यह स्काईवॉक सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। यहां पर लकड़ी का फर्श, 150 श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था वाला एक प्रतीक्षालय, एलईडी टीवी, विश्राम कक्ष और 2 आपातकालीन निकास की व्यवस्था है।

श्रद्धालुओं को एक समृद्ध अनुभव कराने के लिए स्काईवॉक के प्रवेश द्वार को नव दुर्गा के कलात्मक रूप से अलंकृत चित्रण के साथ डिजाइन किया गया है। पुनर्निर्मित पार्वती भवन में 1,500 डिजिटल लॉकर, एक प्रतीक्षालय और शौचालय की सुविधा मुहैया करायी गई है। पार्वती भवन में सभी सुविधाएं पूरी तरह निःशुल्क हैं और इससे प्रतिदिन लगभग 10 हजार श्रद्धालु लाभांवित होंगे।

कटरा में आयोजित हो रहे 9 दिवसीय कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में रामलीला, अखिल भारतीय भक्ति गीत प्रतियोगिता, भागवत कथा, प्रभात फेरी, शोभा यात्रा, माता की कहानी बताने वाला लेजर शो, कुश्ती प्रतियोगिता, हास्य व्यंग और दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाला एक कार्यक्रम शामिल है।

Mamta Berwa
Mamta Berwa
JOURNALIST
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments