NATO Chief Mark Rutte: रूस से कारोबार को लेकर NATO के चीफ मार्क रूट ने भारत, चीन, ब्राजील को खुली धमकी दी है. रूट ने कहा है कि अगर ये देश रूस के साथ व्यापार करना जारी रखते हैं तो इन देशों पर 100 प्रतिशत टैक्स लगाया जा सकता है. नाटो से पहले ऐसी ही धमकी डोनाल्ड ट्रंप भी दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि 50 दिनों में रूस और यूक्रेन युद्ध नहीं रुका, तो रूस के व्यापारिक साझेदार देशों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया जाएगा.
NATO की भारत को 100 फीसदी टैरिफ की धमकी
नाटो चीफ रूट ने कहा- अगर आप चीन के राष्ट्रपति, भारत के प्रधानमंत्री या ब्राजील के राष्ट्रपति हैं, और आप अभी भी रूस के साथ व्यापार और उनका तेल और गैस खरीदना जारी रखते हैं तो आपको पता होना चाहिए, अगर मॉस्को में बैठा व्यक्ति शांति वार्ता को गंभीरता से नहीं लेता है तो मैं 100 प्रतिशत सेकेंडरी टैरिफ लगा दूंगा.’
मार्क रूट ने आगे कहा कि इन देशों को इस बात पर गौर करना चाहिए क्योंकि इन पर इसका बड़ा असर होगा. उन्होंने कहा, प्लीज पुतिन को फोन करें और उन्हें बताए की शांति वार्ता के लिए गंभीर होना होगा. वरना भारत, ब्राजील और चीन पर इसका बड़ा असर होगा’
ट्रंप ने भी दी थी टैरिफ लगाने की धमकी
NATO चीफ से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ऐसी ही चेतावनी दी थी. उन्होंने यूक्रेन को पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइल्स देने का भी ऐलान किया. साथ ही रूस को यूक्रेन से युद्ध रोकने के लिए 50 दिन का समय दिया. और कहा कि इस बीच वो अगर शांति समझौते के लिए तैयार नहीं हुआ, तो वह रूसी उत्पादों को खरीदने वाले देशों पर प्रतिबंध लगाएंगे. ट्रंप ने ऐसे देशों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi ने Balasore की छात्रा के पिता से बात की, बोले- ‘उनकी आवाज़ में बेटी का दर्द’