Wednesday, March 12, 2025
Homeज्ञान विज्ञानNASA SPHEREx Launch: नासा सुलझाएगा ब्रह्मांड का रहस्य! अंतरिक्ष में भेजा SPHEREx...

NASA SPHEREx Launch: नासा सुलझाएगा ब्रह्मांड का रहस्य! अंतरिक्ष में भेजा SPHEREx टेलीस्कोप, जानें कैसे करेगा ये काम ?

NASA ने SPHEREx टेलीस्कोप को प्रक्षेपित किया, जो पूरे आकाश का अध्ययन करेगा और ब्रह्मांड की उत्पत्ति, आकाशगंगाओं के विकास और ब्रह्मांडीय विस्तार की दर को समझने में मदद करेगा। यह तारों के बीच बर्फीले बादलों में पानी और जीवन के आवश्यक तत्वों की खोज करेगा।

NASA SPHEREx Telescope Launch: नासा की नवीनतम अंतरिक्ष दूरबीन को मंगलवार को प्रक्षेपित किया गया जो पूरे आकाश का अध्ययन करेगी. यह शुरुआत से लेकर अब तक करोड़ों आकाशगंगाओं और उनकी साझा ब्रह्मांडीय चमक (कॉस्मिक ग्लो) का व्यापक अध्ययन करेगी. स्पेसएक्स ने कैलिफोर्निया से स्फीरेक्स वेधशाला को प्रक्षेपित किया. सूर्य का अध्ययन करने के लिए सूटकेस के आकार के 4 उपग्रह भी साथ में भेजे गए.

स्फीरेक्स मिशन का क्या है उद्देश्य

कुल 48.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर के स्फीरेक्स मिशन का उद्देश्य यह पता लगाना है कि अरबों वर्षों में आकाशगंगाएं कैसे बनीं और विकसित हुईं तथा कैसे ब्रह्मांड का इतनी तेजी से विस्तार हुआ. स्फीरेक्स उन तारों के बीच बर्फीले बादलों में पानी और जीवन के अन्य तत्वों की खोज करेगा जहां नए सौर मंडल उभर रहे हैं.

ब्रह्मांड की शुरुआत का पता चलेगा

‘कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ के मिशन के मुख्य वैज्ञानिक जेमी बॉक ने कहा कि ब्रह्मांडीय चमक ब्रह्मांड के इतिहास में अब तक जितना भी प्रकाश उत्सर्जित हुआ है, उसे अपने अंदर समेटे हुए है. उन्होंने कहा कि यह ब्रह्मांड को देखने का एक बहुत ही अलग तरीका है, जिससे वैज्ञानिकों को यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि अतीत में प्रकाश के कौन से स्रोत छूट गए थे. वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि सामूहिक चमक का अवलोकन करके वे शुरुआती आकाशगंगाओं से प्रकाश संबंधी जानकारी जुटा सकेंगे तथा यह जान सकेंगे कि वे कैसे बनीं.

इस खबर को भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: राजस्थान के अधिकांश जिलों में दिखने लगा गर्मी का असर, बाड़मेर में तापमान 40 डिग्री के पार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments