Thursday, July 31, 2025
HomePush NotificationNisar Mission: 'निसार' मिशन की आज होगी लॉन्चिंग, पूरी पृथ्वी को करेगा...

Nisar Mission: ‘निसार’ मिशन की आज होगी लॉन्चिंग, पूरी पृथ्वी को करेगा स्कैन, जानें क्या है इसकी खासियत

Nisar Mission: भारत और अमेरिका का संयुक्त उपग्रह मिशन 'निसार' आज शाम 5:30 बजे श्रीहरिकोटा से GSLV-S16 रॉकेट के जरिए लॉन्च होगा। 2,392 किलोग्राम वजनी यह उपग्रह पृथ्वी का अवलोकन करेगा और नासा के L-बैंड व इसरो के S-बैंड रडार से डेटा जुटाएगा। यह पहली बार होगा जब 'स्वीप SAR' तकनीक से 242 किमी क्षेत्र में उच्च स्थानिक विभेदन क्षमता के साथ पृथ्वी की स्कैनिंग होगी।

Nisar Mission: पृथ्वी का अवलोकन करने वाले सैटेलाइट ‘नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार’ (निसार) को GSLV-S16 रॉकेट के माध्यम से आज अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया जाएगा. यह शाम 5.40 बजे श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरेगा और उपग्रह को सूर्य समकालिक ध्रुवीय कक्षा में स्थापित करेगा. ‘निसार’ का वजन 2,392 किलोग्राम है. यह पृथ्वी का अवलोकन करने वाला उपग्रह है. जो दोहरे आवृत्ति सिंथेटिक अपर्चर रडार (नासा का एल-बैंड और इसरो का एस-बैंड) के साथ पृथ्वी का निरीक्षण करेगा.

ISRO अंतरिक्ष में रचेगा इतिहास

अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, ऐसा पहली बार होगा जब यह उपग्रह ‘स्वीप SAR’ प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए 242 किलोमीटर के दायरे और उच्च स्थानिक विभेदन क्षमता के साथ पृथ्वी को स्कैन करेगा. किसी तस्वीर के संबंध में उच्च स्थानिक विभेदन क्षमता का उपयोग होता है, जिसमें तस्वीर में बारीक से बारीक विवरण को साफ-साफ देखा जा सकता है.

क्या है इस उपग्रह की खासियत

इसरो के अध्यक्ष वी. नारायणन ने कहा, ‘‘इसरो और नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया गया है. इस उपग्रह को 740 किलोमीटर की ऊंचाई पर प्रक्षेपित किया जाएगा. यह उपग्रह किसी भी मौसम में और दिन-रात 24 घंटे पृथ्वी की तस्वीरें ले सकता है. यह भूस्खलन का पता लगाने, आपदा प्रबंधन में मदद करने और जलवायु परिवर्तन की निगरानी करने में भी सक्षम है.यह उपग्रह भारत, अमेरिका और पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद होगा… यह पृथ्वी के प्राकृतिक संसाधनों की निगरानी के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है.’

ये भी पढ़ें: Earthquake Tsunami Russia: 8.7 तीव्रता के भूकंप के बाद रूस और जापान में आई सुनामी, कई मीटर ऊंची उठीं समुद्र की लहरें, देखें Video

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular