Sunita Williams Return Date:अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन(ISS) पर फंसी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की पृथ्वी पर वापसी की तारीख कन्फर्म हो गई है. अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेसएक्स के ड्रैगन क्राफ्ट से वापस लाया जाएगा. जो रविवार को ISS पहुंच गया है. नासा ने पुष्टि की है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, 18 मार्च शाम 5.57 बजे पृथ्वी पर लौट आएंगे.
सुनीता विलियम्स और विल्मोर 9 महीने से फंसे हैं ISS पर
उल्लेखनीय है की सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर केवल 8 दिन ही रुकना था. लेकिन स्पेस क्राफ्ट में आई तकनीकी खराबी के कारण दोनों को 9 महीने से ज्यादा समय से ISS पर फंसे हुए थे. विल्मोर और सुनीता विलियम्स के साथ एक अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और एक रूसी अंतरिक्ष यात्री की भी स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन क्राफ्ट से पृथ्वी पर वापसी होगी.
सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी का होगा लाइव प्रसारण
नासा ने अपने बयान में कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS)से स्पेसएक्स क्रू-9 की पृथ्वी पर वापसी का लाइव प्रसारण करेगा, यह प्रसारण सोमवार रात 10.45 बजे( भारतीय समयानुसार 18 मार्च सुबह 8.30 बजे) ड्रैगन अंतरिक्ष यान के हैच बंद होने की तैयारियों के साथ शुरू होगा. नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के साथ ही रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव भी ड्रैगन कैप्सूल से पृथ्वी पर वापस आएंगे.
इस खबर को भी पढ़ें: US Tornado: अमेरिका में बवंडर, धूल भरी आंधी और जंगल में आग से भारी तबाही, अब तक 37 लोगों की मौत