NASA Spacewalk Cancelled : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक अंतरिक्ष यात्री की स्वास्थ्य समस्या के कारण अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर जारी अपने मिशन की अवधि को छोटा कर दिया है. नासा ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका-जापान-रूस का 4 सदस्यीय दल पूर्वनियोजित समय से पहले ही कुछ दिनों में धरती पर लौट आएगा.
नासा ने इस साल का स्पेसवॉक किया कैंसिल
एक अंतरिक्ष यात्री की स्वास्थ्य समस्या के कारण नासा ने इस वर्ष का अपना पहला ‘स्पेसवॉक’ रद्द कर दिया. अंतरिक्ष एजेंसी ने गोपनीयता का हवाला देते हुए अंतरिक्ष यात्री या उसकी स्वास्थ्य समस्या का खुलासा नहीं किया. हालांकि उसने कहा कि अब चालक दल के सदस्य की हालत स्थिर है.
अंतरिक्ष केंद्र में पहली बार आई मेडिकल इमरजेंसी
नासा के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेम्स पोल्क ने कहा कि नासा के अधिकारियों ने बताया कि अंतरिक्ष स्टेशन पर कोई आपातकालीन स्थिति नहीं थी, लेकिन वे चालक दल के सदस्य की सुरक्षा के लिए एहतियात बरत रहे हैं. पोल्क ने कहा कि यह अंतरिक्ष स्टेशन से नासा का पहला चिकित्सीय निकासी अभियान है.
4 एस्ट्रोनोट अगस्त में पहुंचे थे स्पेस स्टेशन
गौरतलब है कि 4 सदस्यीय दल अगस्त में ‘स्पेसएक्स’ के माध्यम से कक्षा की परिक्रमा कर रही प्रयोगशाला में पहुंचा था जिन्हें कम से कम 6 महीने अंतरिक्ष स्टेशन पर रहना था. इस दल में नासा की जेना कार्डमैन और माइक फिंके के साथ जापान के किमिया युई और रूस के ओलेग प्लाटोनो भी हैं.
ये भी पढ़ें : US Russia Tension: तेल टैंकर जब्त करने पर रूस ने अमेरिका को दी चेतावनी, कहा- तनाव और बढ़ सकता है




