राजस्थान की देवली उनियारा सीट पर मतदान के दौरान कल जमकर बवाल हुआ. निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा ने SDM को थप्पड़ मार दिया. इससे क्षेत्र का माहौल गरमा गया. जब बुधवार रात पुलिस मीणा को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसके समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया और एक वाहन को आग के हवाले कर दिया. इस घटनाक्रम के बाद से ही नरेश मीणा फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.कल रात हुई हिंसा के बाद देवली उनियारा के समरवता गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बीच नरेश मीणा का बयान भी सामने आया है.
उनके तौर तरीके सुधारने का यही एकमात्र तरीका : नरेश मीणा
नरेश मीणा ने कहा- ”एसडीएम की कोई जाति नहीं होती. मैं उसे पीटता, चाहे वह किसी भी जाति का होता. उनके तौर-तरीके सुधारने का यही एकमात्र इलाज है. हमने सुबह से कुछ नहीं किया, हम धैर्यपूर्वक उनके आने का इंतजार कर रहे थे. हमारे लिए भोजन की व्यवस्था नहीं की गई. मैं यहीं पर था जब मैं बेहोश हो गया और मेरे समर्थक मुझे अस्पताल ले गए और तभी ‘मिर्ची’ बम विस्फोट हुआ. जिसके बाद मेरे समर्थक मुझे दूसरे गांव में ले गए जहां मैंने पूरी रात आराम किया. जो कुछ भी हुआ वह पुलिस ने किया. एसडीएम यहां क्यों दबंगई कर रहा था, वह भाजपा का एजेंट है.”
अब तक 60 लोगों की गिरफ्तारी: IG रेंज
आईजी रेंज ओम प्रकाश विशाल बंसल ने मामले पर कहा, ”कल की घटना के बाद 4 प्रकरण दर्ज़ करके अभी तक 60 लोगों की गिरफ़्तारी की गई है. बाकी लोगों को भी गिरफ़्तार करने की कार्रवाई की जा रही है. घटना में 10 पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं हैं, कुछ ग्रामीणों को भी चोटें आईं हैं. सरकारी वाहनों के अलावा कुछ निजी वाहन और बाइक भी इसमें जली हैं. अपराधी(नरेश मीणा) के खिलाफ भी मामला दर्ज़ हुआ है. इसके खिलाफ दर्ज़नों मामले दर्ज़ हैं, उन सभी प्रकरणों में इसे गिरफ़्तार करेंगे”