Naresh Meena in judicial custody: SDM थप्पड़कांड में जेल जाने के बाद हाल ही में बाहर आए नरेश मीणा को 8 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है. दरअसल नरेश मीणा के खिलाफ झालावाड़ में राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने नरेश मीणा और 2 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसीजेएम कोर्ट ने तीनों को 8 अगस्त तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया है.
किस मामले में भेजा न्यायिक हिरासत में ?
मनोहरथाना के पिपलोदी स्कूल की घटना के बाद जिला अस्पताल के बाहर भारी हंगामा हुआ. इमरजेंसी और ICU की सेवाएं बाधित करने को लेकर नरेश मीणा को गिरफ्तार किया गया है. नरेश मीणा पर आरोप है कि उन्होंने झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद अस्पताल स्टाफ के साथ अभद्रता,हाथापाई की. नरेश मीणा की गिरफ्तारी की झालावाड़ SP अमित कुमार ने पुष्टि की है.
अस्पताल प्रशासन ने दर्ज कराया मुकदमा
वहीं, कोतवाली थाना प्रभारी रामकेश मीणा ने बताया कि अस्पताल के डीन संजय पोरवाल और अधीक्षक अशोक शर्मा ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि नरेश मीणा और उसके साथियों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया, आपातकालीन सेवाओं में बाधा डाली, और अस्पताल कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की व अभद्रता की. उनकी शिकायत पर नरेश मीणा और उसके साथियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया है. इस पूरे मामले की जांच डीएसपी हर्षराज सिंह कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 6 साल बाद मातोश्री पहुंचे राज ठाकरे, जन्मदिन पर भाई उद्धव से की मुलाकात