Friday, July 11, 2025
HomePush NotificationNaresh Meena Bail : नरेश मीणा को आगजनी कांड में हाईकोर्ट से...

Naresh Meena Bail : नरेश मीणा को आगजनी कांड में हाईकोर्ट से जमानत मिली, समरावता में जश्न का माहौल

देवली-उनियारा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा को आगजनी और उपद्रव के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। न्यायाधीश प्रवीण भटनागर ने शुक्रवार को सुनवाई करते हुए जमानत याचिका स्वीकार की। इससे पहले उन्हें थप्पड़कांड में भी जमानत मिल चुकी थी।

Naresh Meena Bail News : देवली-उनियारा से उपचुनाव लड़ने वाले निर्दलीय प्रत्याक्षी नरेश मीणा को आगजनी प्रकरण में 8 महीने बाद राजस्थान हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। हाईकोर्ट के न्यायाधीश प्रवीण भटनागर ने शुक्रवार को सुनवाई करते हुए नरेश मीणा की जमानत याचिका स्वीकार कर ली। हालांकि इससे पहले नरेश मीणा को थप्पड़कांड मामले में जमानत मिल चुकी है।

8 महीने के बाद नरेश मीणा को मिली रिहाई

बता दें कि नरेश मीणा पिछले करीब 8 महीनों से न्यायिक हिरासत में थे। उन्हें 13 नवंबर 2024 को समरावता गांव से गिरफ्तार किया गया था और तभी से वे जेल में बंद थे। हाईकोर्ट के फैसले के बाद नरेश मीणा सोमवार को टोंक जिला जेल से रिहाई तय है।

यह जमानत नगरफोर्ट थाने में दर्ज FIR 167/24 के तहत आगजनी और उपद्रव के मामले में दी गई है। नरेश मीणा की ओर से एडवोकेट फतेहराम मीणा ने हाईकोर्ट में पैरवी की। नरेश मीणा की जमानत याचिका पर उनके वकील फतेहराम मीणा ने हाईकोर्ट में मजबूत पैरवी की।

समरावता में जश्न का माहौल

सरपंच संघ अध्यक्ष मुकेश मीणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि नरेश मीणा को हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है और सोमवार को वे रिहा होंगे। जेल से बाहर आने के बाद नरेश सबसे पहले समरावता गांव आएंगे, जहां समर्थक उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वे अपने गृह जिले बारां जाएंगे। नरेश मीणा की रिहाई को उनके समर्थक जश्न का माहौल है और कई जगहों पर उनके स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular